[nextpage title=”नेक्स्ट” ]
संसद का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में संसद को ठप करने का कांग्रेस का सीक्रेट प्लान लीक हो गया है. ये जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस ने 40 पन्नों का एक डोजियर (congress secret dossier) तैयार किया था, जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरने के लिए पूरा चक्रव्यूह रचा था.
ये था कांग्रेस का सीक्रेट प्लान:
[/nextpage]
[nextpage title=”नेक्स्ट” ]
‘माइनॉरिटी से मॉस्किटो’ डोजियर का मूल मंत्र:
- 40 पेजों के इस डोजियर में मोब लिंचिंग, सहारनपुर के दंगे को मुद्दा बनाया गया है.
- वहीँ मध्य प्रदेश में किसानों की मौत, गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, कत्लखाने बंद करने पर भी सवाल उठाने की बात की गई है.
- भारत-चीन में तनातनी, पाकिस्तान के साथ सीमा पर गोली बारी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है.
- गुजरात में ज़ीका वायरस पर सरकार को घेरकर संसद ठप्प करने जैसे बड़े मुद्दे हैं.
- इस डोजियर में मुद्दे के बाद कैसे केंद्र सरकार को घेरना है, उसके लिए अटैकिंग पॉइंट नाम से हैडिंग दी गयी है.
- किन-किन मुद्दों पर आक्रामक रवैया अख्तियार करना है, वो सब लिखा गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी स्पीच में संसद का सत्र चलाने की बात पहले दिन ही कह चुके है.
- ऐसे में कांग्रेस का इरादा सदन की कार्रवाही रोकने से अधिक कुछ नही जान पड़ता है.
- साफ है कांग्रेस इन 18 मुद्दों के आधार पर संसद का सत्र ठप करने की रणनीति पहले ही बना चुकी है.
सीएम योगी भी थे निशाने पर:
- कांग्रेस की तरफ से अपने डोजियर में भीड़ की हिंसा, गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी को जगह दी गई.
- वहीँ भारत-चीन में तनातनी समेत कुल 18 मुद्दे शामिल किए गए हैं.
- कांग्रेस ने ये डोजियर अपने बड़े नेताओं और सांसदों को दिया है.
- जिस पर केंद्र सरकार को घेरकर संसद ठप्प करने का प्लान है.
- वहीँ सीएम योगी भी को लेकर भी कांग्रेस ने मसौदा तैयार किया था.
- दंगों में भूमिका को लेकर सवाल उठाकर मानसून सत्र को बेकार करने की कांग्रेस की रणनीति की पोल खुल गई है.
- वहीँ डोजियर बाहर आने के बाद कांग्रेस खुद को डिफेंड करती दिखाई दे रही है.
- कांग्रेस का कहना है कि ये बीजेपी की चाल है और डोजियर जैसा कुछ नहीं है.
- लेकिन कांग्रेस की इस सफाई में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
[/nextpage]