कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे एसएम कृष्णा ने बीते दें भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. जिसके तहत अब वे अपने 50 साल कांग्रेस में देने के बाद अब बीजेपी में प्रवेश कर चुके हैं. बता दें कि उनका पार्टी में स्वागत खुद पार्टी प्रमुख अमित शाह द्वारा किया गया है. परंतु अब कांग्रेस ने उनके इस कदम पर अपनी टिप्पणी दी है. आपको बता दें कि कांग्रेस के अनुसार वे अपने स्वार्थ के कारण बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं.
एसएम कृष्णा ने कांग्रेस पर लगाया था ज़रुरत ना होने का आरोप :
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एसएम कृष्णा द्वारा बीते दिन बीजेपी में प्रवेश कर लिया गया है.
- जिसके बाद अब वे अपने 50 साल कांग्रेस में डदेने के बाद बीजेपी के साथी कहलायेंगे.
- एसएम कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अब उनकी इस पार्टी में ज़रुरत नहीं रही थी.
- साथ ही यह भी कहा था कि पार्टी में लिए जाने वाले सभी बड़े फैसले बिना उनसे पूछे,
- या उनकी सलाह लिए बिना ही पूरे कर दिए जाते थे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को अब अनुभवी नेताओं की नहीं बल्कि मौक़ा परस्त लोगों की ज़रुरत है.
- जिसके बाद वे इस तरह के कदम को उठाने के लिए विवश हो गए थे.
- आपको बता दें कि इस कदम पर अप कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- जिसके तहत पार्टी के अनुसार एसएम कृष्णा द्वारा इस तरह का कदम उनके अपने स्वार्थ के कारण लिया गया है.