Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

तमिलनाडु की राजनीति में ‘अम्मा’ जाने के बाद आएगा बदलाव !

jayalalithaa dies

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अब नहीं रहीं. अपोलो हॉस्पिटल में सोमवार की रात 11:30 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली. इस खबर के बाद पूरा देश शोक में डूब गया. उनके समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल था. तमिलनाडु की सडकों पर जहाँ तक नजर जाए, केवल अम्मा की तस्वीर ही नजर आ रही थी.

शोक में डूबा तमिलनाडु:

और पढ़ें:  अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया ‘अम्मा’ का पार्थिव शरीर!

तमिलनाडु की राजनीति जयललिता के बिना अधूरी सी है. 5 बार के अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के लिए कई योजनाओं को जमीन पर उतारा. अम्मा कैंटीन, अम्मा फार्मेसी, अम्मा सीमेंट आदि वो प्रोडक्ट्स हैं जो आम जन को कम कीमत पर वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

विरोधी उन्हें अहंकारी और विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने वाला मुख्यमंत्री बताते थे. कभी उन्हें निरंकुश मुख्यमंत्री तो कभी शानशौकत भरा जीवन बिताने वाला बताया जाता था. अम्मा लोगों के बीच आम लोगों की सीएम के रूप में जानी जाती रही. अम्मा के काम-काज से जनता बहुत खुश थी. शायद यही वजह रही कि 2014 लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के बावजूद अम्मा ने 39 में से 37 सीटों पर परचम लहराया.

क्या कभी ‘अम्मा’ का विकल्प मिल पायेगा तमिलनाडु को:

अम्मा के जाने के बाद अब उनके जैसा कोई और होगा कि नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अम्मा के जाने तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव जरुर आयेगा. तमिलनाडु की जनता के लिए अम्मा का विकल्प ढूँढना या उनको विकल्प मिलना दोनों ही फ़िलहाल मुश्किल है. अम्मा के ‘भक्त’ कहे जाने वाले पन्नीरसेल्वम अब मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. अब देखना होगा कि अम्मा के कार्यों को वो किस हद तक आगे बढ़ा पाते हैं. एक सवाल ये भी है कि क्या वो अम्मा के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आये सूनेपन को दूर कर पायेंगे?

Related posts

झुग्गी से निकलकर बीमारी को मात देती हुई UPSC में रौशन हुई उम्मुल!

Vasundhra
8 years ago

संसद में पेश होते ही हुआ तीन तलाक विधेयक का विरोध

Shashank
8 years ago

MP के बाद राजस्थान और आंध्र से भी हटाये गये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version