Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

अरुणाचल में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को चीन ने बताया अतिक्रमण

china-object-to-india-transgression-in-arunachal-pradesh

china-object-to-india-transgression-in-arunachal-pradesh

भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र पर अधिकार को लेकर तनाव पैदा हो गया है. सामरिक नजरिए से बेहद अहम अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही चीन ने इस क्षेत्र में एक बार फिर से अपना दावा ठोका है. उसने इस क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया है. चीन का दावा है कि असफिला क्षेत्र उसका हिस्सा है. हालांकि भारतीय सेना ने चीनी सेना के इन आरोपों और आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया है.

अरुणाचल के असफिला क्षेत्र को चीन मानता है अपना :

भारत और चीन सीमा पर हमेशा ही ठनाठनी बनी रहती है. चीनी सैनिक हमेशा ही चीन से सटे भारतीय सीमा पर अपना अधिकार जमाते रहते है. अब चीन ने रुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पर आपत्ति जताई है. चीन ने इसी मुद्दे को 15 मार्च को बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग के दौरान उठाया, जिसे भारतीय सेना ने फौरन सिरे से खारिज कर दिया. यह बैठक किबिथू इलाके में चीन की तरफ दईमाई चौकी पर हुई.

भारतीय सेना ने असफिला क्षेत्र में चीन के दावों को भी खारिज किया है. भारत ने कहा कि असफिला अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी क्षेत्र का हिस्सा है और भारतीय सेना इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करती आ रही है. वहीं चीन ने असफिला इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया, जिस पर भारतीय सेना ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.

भारतीय सेना पर चीनी उपकरण क्षतिग्रस्त करने का मढ़ा आरोप

बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग में चीन ने भारत पर पिछले साल दिसंबर में तूतिंग में सड़क निर्माण के उसके उपकरण को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. आरोप है कि यह घटना तब हुई, जब चीन के सड़क निर्माण से जुड़ा दल भारत के विरोध के बाद अपना उपकरण वहां छोड़कर चला गया था. हालाँकि भारतीय सेना ने आरोपों से इंकार किया.

भारत के सबसे पुराने दोस्त से नज़दीकी बढ़ा रहा पाक, खरीदना चाहता है T-90 टेंक

Related posts

पंजाब विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने दिखाया अपना दम, जीती बाज़ी!

Vasundhra
8 years ago

क्या खाएं, क्या नहीं, ये बताना सरकार का काम नहीं: ममता बनर्जी!

Namita
8 years ago

आज से खुलेंगे वैष्णोदेवी की गुफा के कपाट, भक्तों में दौड़ी ख़ुशी की लहर!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version