Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

छत्तीसगढ़: सपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रिफतुल्लाह ने ज्वाइन की कांग्रेस

samajwadi party big leaders

samajwadi party big leaders

लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी ने साल के आखिर में होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में उतरने की योजना बना ली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इस बीच एक चुनावी राज्य से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। यहाँ पर सपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

सपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा :

छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रिफतुल्लाह खान ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली हैं। इस दौरान नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन के साथ निकली  रैली में वे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए और रास्ते में ही प्रतिकात्मक रुप से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व उन्होंने काफी समय तक निभाया और पिछले एक-दो सालों से वे पार्टी से दूरी बना चुके थे। इस बीच उन्होंने खुद की छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी भी बनाई थी।

ग्रामीण इलाकों में अच्छी दखल रखने वाले रिफतुल्लाह पंचायत चुनाव में लुण्ड्रा व अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव डालते हैं। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने जनपद सदस्य का चुनाव रिकार्ड मतों से जीता था। कुछ सालों तक वे सरगुजा पैलेस व कांग्रेस विरोधी माने जाते थे पर नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करने में सफलता प्राप्त कर ली।

कमजोर थी सपा तो दे दिया इस्तीफ़ा :

मीडिया से बातचीत में सपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मैं समाजवादी विचारधारा को मानता हूं किन्तु सरगुजा व छत्तीसगढ़ में फिलहाल समाजवादी पार्टी की इतनी ताकत नहीं कि सरकार बना ले या सरकार बनाने में सहयोगी बन सके। 15 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिससे सरगुजा के लोग त्रस्त हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग देने वे समाजवादी पार्टी छोड़ अब कांग्रेस में शामिल हुए हैं। अंबिकापुर सहित लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बढ़त दिलाने काम करुंगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”random”]

Related posts

500 और 2000 के नए नोट शुक्रवार से मिलेंगे एटीएम में

Mohammad Zahid
9 years ago

तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, चीन रह जाएगा पीछे!

Vasundhra
8 years ago

VIP ट्रेनों का सफ़र सस्ता, फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में 10 फीसदी की छूट!

Vasundhra
9 years ago
Exit mobile version