Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बेचने पर अमेजन की किरकिरी!

bycott amazon

अमेजन द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इसके विरोध में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अमेजन का जमकर विरोध किया।

शनिवार शाम को अमेजन के इस कदम के विरोध में लोगों ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली और #BoycottAmazon ट्रेंड के माध्यम से अपना विरोध जताया। इस ट्रेंड के जरिये लोगों ने अमेजन के खिलाफ इतने ट्वीट किये कि देखते ही देखते कुछ ही समय में यह देश भर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा। किसी ने अमेजन को बैन करने की मांग की तो वहीं कुछ लोग अमेजन से माफ़ी मांगने के लिए कह रहे थे।

#BoycottAmazon के कुछ ट्वीट्स और लोगों की प्रतिक्रियाएं:

कुछ लोगों ने अमेजन से हिन्दू-देवी देवताओं की तस्वीर लगी डोर मैट को हटाने की मांग की।

वहीं कुछ लोग अमेजन की हरकत के बाद इतने आहत थे कि कभी भी अमेजन से कोई खरीददारी ना करने की बात भी कर रहे थे।

https://twitter.com/Goldiepandey26/status/739138889818865664

भारी विरोध के अमजेन ने ये डोर मैट हटा दिये हैं।

https://twitter.com/AskAnshul/status/739313325566091264

गौरतलब है कि धार्मिक भावनाओं के आहत होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जिस तरीके से अपना विरोध व्यक्त करते हुए अमेजन के खिलाफ मुहीम छेड़ दी थी, उसके बाद अमेजन ने इन प्रोडक्ट्स को तुरंत हटा दिया है लेकिन आस्था के प्रतीक गणेश, लक्ष्मी या फिर किसी अन्य हिन्दू देवी-देवता की तस्वीरों के साथ बिकने वाले प्रोडक्ट्स के वजह से अमेजन को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Related posts

अब पेट्रोल-डीजल की होगी होम-डिलीवरी!

Namita
8 years ago

वीडियो: इस दिव्यांग की प्रतिभा देखकर आपकी आँखों में आंसू आ जाएँगे!

Shashank
8 years ago

राजपथ पर 68वें गणतन्त्र दिवस परेड का हुआ आगाज़,भारत दिखाएगा शक्ति प्रदर्शन!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version