Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

Live: कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए नार्थ ईस्ट की उपेक्षा की: अमित शाह

bjp amit shah live guwahati visit North East Democratic Alliance NEDA

bjp amit shah live guwahati visit North East Democratic Alliance NEDA

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज असम के गुवाहाटी में उत्तर पूर्व डेमोक्रेटिक एलायंस (एनईडीए) के तीसरे सम्मेलन में पहुंचे है. इस दौरान अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हर 15 दिन में मोदी सरकार के मंत्री नॉर्थ ईस्ट में जाकर जनता से संवाद करते है और वहाँ की समस्याओं से अवगत होते है.”

2019 में भाजपा का लक्ष्य पूर्वोत्तर की 25 सीटें हासिल करना है। इसके लिए पार्टी नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रैटिक अलायंस (एनईडीए) का इस्तेमाल करने वाली है। सभी रणनीतियों को जमीनी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज गुवाहाटी में हैं.

अमित शाह के संबोधन की बातें:

अगले एक दशक में नार्थ ईस्ट बहुत विकसित होगा.

नार्थ ईस्ट का विकास सबसे ज्यादा होगा.

मोदी सरकार के आने के बाद नार्थ ईस्ट में हिंसा की खबरे नहीं है.

365 दिन का अख़बार उठा कर देख लीजिये, कोई ऐसी खबर नही होगी.

नार्थ ईस्ट को सुरक्षित करने का काम हमने किया हैं.

हर 15 दिन में मोदी सरकार के मंत्री नॉर्थ ईस्ट में जाकर जनता से संवाद करते है और वहाँ की समस्याओं से अवगत होते है

बांग्लादेश के साथ हुए अनुबंध के बाद 4/5 साल में व्यापारियों को बहुत लाभ मिलने वाला है.

इससे यहाँ के विकास को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी.

नरेंद्र मोदी सरकार ने यहाँ शांन्ति बनाने में बहुत अछि सफलता प्राप्त की हैं.

पालिसी मेकिंग में नार्थ ईस्ट को हिस्सेदारी दी गयी.

8 राज्यों को लगभग 2 लाख 53 हजार रुँपये मिलता था अब 4 लाख बढ़ा कर

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो नार्थ ईस्ट को निगलेक्ट किया गया.

मोदी सरकार के आने के बाद केंद्र की योजनाओं को नार्थ ईस्ट के हर राज्य में पहुँचाने की उपलब्धि हमने पाई.

द्वारिका के अंदर कल्चरल सेंटर बनवा रहे है.

मणिपुर में विश्वविद्यालय की स्थपना की है.

आईआईटी गुवाहाटी की शुरुआत हमने कर दी हैं.

कई योजनाओं के बारे में बताया.

उन्होंने नार्थ ईस्ट को कांग्रेस मुक्त करने की बात की.

कहा चुनाव के बाद आठों मुख्यमंत्री यहाँ बैठ कर नार्थ ईस्ट के विकास पर मिल कर काम करेंगे.

छत्तीसगढ़: IED धमाका में 6 जवान शहीद, दो घायल

Related posts

वीडियो: देखें, 1 सेकेण्ड की गलती पड़ सकती है कितनी भारी!

Shashank
9 years ago

नोटबंदी का 12वां दिन, बैंक रहेंगे बंद ATM पर रहेगी भारी भीड़!

Vasundhra
9 years ago

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया क्यों नहीं दे रही बैंकों को जारी रकम की जानकारी?

Prashasti Pathak
9 years ago
Exit mobile version