Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

गैप कम होने के कारण CBSE ने 8 परीक्षाओं की बदली तारीख!

cbse 10-12th exams dates changed

बोर्ड ने इस बार पांच राज्यों के चुनावों को देखते हुए 10वीं और 12वीं का शेड्यूल नौ दिन आगे किया था. परंतु JEE मेन समेत कुछ और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की एंट्रेंस डेट व सीबीएसई के 12वीं के कुछ पेपर्स के बीच काफी कम गैप होने की वजह से छात्र परेशान थे. जिसके बाद अब CBSE ने 8 परीक्षाओं की तारीख में फेर-बदल किया है.

नहीं मिल पा रहा था तैयारी का वक्त :

  • इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों के अनुसार इस साल की डेटशीट ने उन्हें संतुष्ट नहीं किया
  • दरअसल इस साल रखी गयी तारीखों में जेईई पेपर के अलावा बोर्ड के पेपर्स की तारीखे आपस में टकरा रही थी
  • जिस कारण परीक्षार्थी अपनी तैयारियां ठीक से कर पाने में असमर्थ थे
  • जिसके बाद पेपर के कम गैप को देखते हुए बोर्ड ने 12वीं के 5 पेपरों,
  • वहीँ  10 वीं के तीन पेपर्स का शेड्यूल बदला दिया है
  • जिसके बाद माना जा रहा है कि बोर्ड के इस कदम से छात्रों को कुछ हद तक राहत मिलेगी
  • बता दें कि फिजिकल एजुकेशन का पेपर अब 10 अप्रैल की बजाय 12 अप्रैल को होगा,
  • वहीँ सोशोलॉजी का पेपर 12 अप्रैल की जगह अब 20 अप्रैल को होगा.
  • इनके अलावा थिएटर स्टडीज व तांगखुल लैंग्वेज के पेपर की डेट भी बदली गई हैं.
  • पहले दोनों पेपर 20 अप्रैल को थे, मगर अब 10 दिन पहले यानी 10 अप्रैल को होंगे.
  • फूड सर्विस का पेपर अब 29 अप्रैल की बजाय 26 अप्रैल को होगा.
  • गौरतलब है कि सभी पेपर का समय काल 10:30 से 1:30 बजे तक का रहेगा.

 

 

Related posts

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से बढ़ सकती है केंद्र सरकार की मुश्किल!

Shashank
9 years ago

ट्विटर इंडिया के एमडी ने दिया इस्तीफा

Namita
9 years ago

तमिलनाडु : इ पलानीस्वामी ने सीएम पद की ली शपथ!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version