Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आसियान शिखर सम्मेलन 2018 : 10 देशों के गणमान्य पहुंचे राजधानी दिल्ली

ASEAN Summit 2018

ASEAN Summit 2018

राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक चलन  वाले भारत- आशियान शिखर सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आसियान- भारत शिखर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे आपार खुशी हो रही है। हमारी यह साझा यात्रा हजारों सालों से चली आ रही हैं। यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि वह आसियान नेताओं की मेहमानवाजी कर रहा है। आप सभी आसियान नेता गणतंत्र दिवस के मौके पर हमारे अतिति होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि प्राचीन महाकाव्य रामायण में आसियान और भारतीय उपमहाद्वीप के बीच अहम साझा विरासत रहा है। बौद्ध धर्म हमें भी करीब से बांधे रखता है। दक्षिण पूर्वी एशिया के कई हिस्सों में इस्लाम में विशिष्ट भारतीय संबंध कई सदियों से देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा! 

पीएम मोदी ने कहा कि 1992 में जब से हमारी साझेदारी विकसित हुई, तबसे हमने पांच साल की कार्ययोजना के जरिये शांति, प्रगति और साझा समृद्धि के लिए आसियान भारत के उद्देश्यों को लागू करने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें : केजीएमयू ट्रामा सेंटर अग्निकांड: पांच अधिकारी निलंबित

पीएम ने कहा कि भारत में आप सभी के सामूहिक उपस्थिति ने इस देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों के दिलों को छूआ है। भारत, नियम आधारित समाजों और शांति के मूल्यों के लिए आसियान विजन साझा करता है।  हम समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आसियान देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आगे पढ़ें कहांं- कहां के गणमान्य हो रहे है शामिल

दस आसियान देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वियतनाम के पीएम, कंबोडिया के पीएम, फिलीपीन्स के राष्ट्रपति, म्यांमार की स्टेट काउंसलर, सिंगापुर के पीएम, थाईलैंड के पीएम, ब्रुनेेई के सुल्तान, मलेशिया के पीएम, लाओस और पीडीआर के पीएम दिल्ली में हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: तालाब में डूबाकर मासूम की दर्दनाक मौत!

इन नेताओं में सबसे पहले विएतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फुक अपनी पत्नी त्रान नगुएन थू के साथ यहां पहुंचे। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उसके बाद कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच टेको हुन सेन का विमान उतरा। उनकी अगवानी कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की।

Related posts

वीडियो: गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों ने अकेले में मनाया जश्न!

Shashank
8 years ago

वीडियो: लड़की ने की लड़के के साथ `शर्मनाक हरकत`, वीडियो हुआ वायरल!

Shashank
8 years ago

चौकीदार अभियान में लोग जुड़े रहे हैं, अभियान में पूर्व सैनिक भी जुड़े हैं: रविशंकर प्रसाद

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version