Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

SRS ग्रुप ने हड़प लिया हजारों करोड़, बैंकों का भी करोड़ों हड़पा

anil-jindal-of-srs-group-alleged-of-major-scam-in-delhi-and-ncr

anil-jindal-of-srs-group-alleged-of-major-scam-in-delhi-and-ncr

दिल्ली एनसीआर में रियल इस्टेट की जानी मानी कंपनी SRS ग्रुप पर हजारों करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है. बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लेकर कंपनी ने पैसा हड़प लिया. पुलिस ने SRS के चेयरमैन को गिरफ्तार कर दिया है. SRS ग्रुप मॉल के अलावा रिटेल, ज्वेलरी, सिनेमा, प्रॉपर्टी तक फैला है.

रियल स्टेट सहित मॉल, ज्वेलरी, प्रापर्टी, सिनेमा का भी बिजनेस:

दिल्ली-एनसीआर में पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ा घोटाला सामने आया है. रियल एस्टेट की जानी मानी कंपनी SRS ग्रुप पर हजारों करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. इसे रिएल एस्टेट क्षेत्र में सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. वहीं, शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने आज एसआरएस समूह के चेयरमैन अनिल जिंदल सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य गिरफ्तार लोगों में बिशन बंसल, नानक चंद तायल, विनोद मामा और देवेंद्र अधाना शामिल हैं. एसआरएस ग्रुप पर बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का ऋण लेकर नहीं लौटाने का भी आरोप है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में डीसीपी विक्रम कपूर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी के अनुसार, सभी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा और आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी.

अनिल जिंदल पर धोखाधड़ी सहित 22 मुकदमे दर्ज:

बता दे कि अनिल जिंदल ने एसआरएस मॉल से अपना व्यापार शुरू किया था और बाद में एसआरएस कंपनी बनाकर रिटेल, सिनेमा, ज्वेलरी एवं प्रॉपर्टी सहित विभिन्न धंधों में पांव फैला लिए. एसआरएस समूह का कारोबार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरप्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान आदि विभिन्न प्रदेशों में फैला हुआ है. इन सब क्षेत्रों में हाथ आजमाने के बाद अनिल जिंदल ने रियल एस्टेट सेक्टर में कदम रखा, लेकिन इस क्षेत्र में मंदी का दौर शुरू होने पर अनिल जिंदल को झटका लगा. एसआरएस की ओर से निवेशकों को मोटा ब्याज दिया जाता था, पर मंदी आने के बाद धीरे-धीरे ब्याज देना बंद कर दिया और 2015 में तो इस पर पूरी तरह से रोक लग गई. इसके बाद निवेशकों के अपनी मूल रकम वापस मांगने पर निवेशकों को कुछ वापस नहीं मिला. इसके बाद पीड़ितों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने पूरे मामले की छानबीन कर सच्चाई का पता लगा कर दोषी पाए जाने पर अनिल जिंदल सहित एसआरएस के अन्य निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज करावाया.

इन सभी के खिलाफ पिछले महीने चार मार्च को थाना सेक्टर-31 ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 120बी व हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर इन एफईएक्ट 2013 के तहत 22 मुकदमे दर्ज किए थे. मुकदमे दर्ज होने के बाद अनिल जिंदल के निवास सहित विभिन्न ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी भी की थी. बाद में एक होटल से अनिल को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Related posts

दिवालिया विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, माँगा संपत्ति का ब्यौरा!

Divyang Dixit
9 years ago

तसलीमा नसरीन ने ‘महिला दिवस’ को लेकर दिया विवादित बयान!

Deepti Chaurasia
8 years ago

वीडियो: गर्दन पर नारियल रख कर चला दी तलवार और फिर…!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version