Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब ‘बनारसी बाबू’ का ‘दुलारा’ भी फिल्मों में ‘जोरू का गुलाम’ बनकर ‘किक’ मारने को तैयार

govinda son

वालीबुड में एक बेहद रोमांटिक हीरो के तौर पर खुद को स्‍थापित करने वाले अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय ऐक्‍टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी आने वाले दिनों में हिन्‍दी फिल्‍मों में ऐक्टिग करते हुए दिखाई दे सकते हैंं।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आजकल सोशल मीडिया पर छाये हुए हैंं। वह पिछले कुछ दिनों से तमाम सोशल साइडों पर बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैंं। उन्‍होने अपनी तमाम तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। उनकी तस्‍वीरों को आजकल बेहद पसन्‍द किया जा रहा है। फिल्‍मों से सम्‍बन्धित बारीकियों को सीखने के लिए वह आजकल साजिद नाडियावाला की टीम से काम सीख रहे हैंं।

गौरतलब है सलमान खान ने गोविंदा के बेटे को लांन्‍च करने की जिम्‍मेदारी ले ली है। सलमान खान यशवर्धन को अपनी फिल्‍म किक के सीक्‍वेल में ब्रेक देने वाले है।

बताते चले कि यशवर्धन ने लंदन से फिल्‍म मेकिंग का कोर्स किया है लेकिन ऐक्‍टिग से ज्‍यादा यश को फिल्‍मों का डायरेक्‍शन करने में ज्‍यादा दिलचस्‍बी है। गोविंदा की तरह यशवर्धन भी फिल्‍मों में अपना नाम कमा पायेंगे, इसका अंदाजा लगाना अभी बेहद मुश्किल है। लेकिन इतना तय है कि स्‍टारकिड होने की वजह से यशवर्धन की पहली फिल्‍म को फिल्‍मी दुनिया में बहुत बड़ा स्‍पेस मिलने वाला है।

 

Related posts

Dj’s needs to be Creative and Unique, so is Jordan Miller

Desk
6 years ago

माता-पिता की सालगिरह पर भावुक हुईं प्रियंका, शेयर की तस्वीर!

Deepti Chaurasia
8 years ago

I’ve only heard positive reviews for ‘Indu Sarkar’: Madhur Bhandarkar

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version