Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अभिनेता तुषार कपूर शादी से पहले ही बन गये पापा

tusshar kapoor

हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता तुषार कपूर बिना शादी किये ही पिता बन गये है। ये खबर सच में बेहद अजीब है लेकिन सच है। दरअसल बात ये है कि तुषार ने सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लिया है। बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के को-ऑनर तुषार के पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

तुषार बॉलीवुड ऐसे पहले मेल एक्टर हैं जो बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए बच्चे के पिता बनें हैं और तुषार ने अपनी इस खुशी के जरिए बॉलीवुड के कई एलिजिबल बैचलर के लिए पिता बनने का रास्ता जरूर खोल दिया है। तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्‍य रखा है। तुषार के पिता जीतेन्द्र भी बेटे के इस कदम से बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है लक्ष्य का दादा बनकर वे खुशी महसूस कर रहे हैं।

अपनी फैमली में आये इस नन्‍हे मेहमान को लेकर तुषार का कहना है कि वो अपने बेटे को पाकर बेहद खुद है। एक पिता बनने की इच्‍छा उनके अन्‍दर काफी पहले से हिलोरे मार रही है। अब आकर उनकी ये इच्‍छा पूरी हुई है। उनका बेटा आज उनकी जिन्‍दगी का सबसे एक अहम हिस्‍सा बन गया है। तुषार कपूर ने आगे कहा कि उनका पूरा परिवार अपने घर के इस नये मेहमान काेे लेकर काफी खुश है। सरोगेसी तकनीक पर बात करते हुए तुषार ने कहा कि इस मेडिकल प्रोसेस की बदौलत अब सिंगल लोग भीी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं।

अपको बताते चले कि इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था। वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे।

इसे भी देखे-  VIDEO: अभिनेता शेखर कपूर की बेटी का ये सिंगिंग वीडियो हो रहा                                  वायरल

Related posts

After Dilbar Nora Fatehi to give a dance number in Salman’s Bharat !!

Neetu Yadav
7 years ago

रिलीज़ हुआ ऋतिक की फिल्म काबिल का नया गाना!

Nikki Jaiswal
9 years ago

तस्वीरें: शुरू हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version