Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

आर्मी जवान के बाद अब श्रधा ने शेयर करी बोल्ड तस्वीरें

shraddha kapoor hot photoshoot

बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रधा कपूर हमेशा ही अपनी आने वाली फिल्मों में बेमिसाल एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीँ इन दिनों श्रधा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं. वहीँ अभी हाल में ही इन्होने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से श्रधा कपूर को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर श्रधा ने अपनी ऐसी बोल्ड तस्वीरों की वजह से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.

ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आईं श्रधा:

आपको बता दें कि इन दिनों श्रधा कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं, लेकिन श्रधा अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने की वजह से तेजी से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं और अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी के होश उड़ा रही हैं.

शेयर की आर्मी की फेक तस्वीर: 

आपको बता दें कि बॉलीवुड की ‘आशिकी’ गर्ल श्रद्दा कपूर को बिना जानकारी के भावावेश में ट्वीट करना भारी पड़ गया था.

shraddha kapoor hot 1
shraddha kapoor hot 1

ट्विटर पर श्रधा बहुत तेजी से ट्रोल हो रही थी और श्रद्दा के ट्रोल होने की वजह इंडियन आर्मी की एक फेक तस्वीर थी.

shraddha kapoor hot 12

जिसे श्रधा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर श्रधा को जमकर सुनाया था.

बता दें कि बॉलीवुड की आशिकी गर्ल ने इंडियन आर्मी के जवानों के सम्मान में एक तस्वीर शेयर की की थी. तस्वीर में दो जवान 50 ड्रिगी ठंड में बर्फ से लिपटे हुए नजर आ रहे थे.

वहीँ श्रधा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सियाचिन में भारतीय सैनिक को सलामी सेते हुए लिखा कि भारत के जवान बर्फ में जमते हैं, ताकि हम वार्म रहे और जवान हमारी रक्षा करते हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें.

आगे श्रद्धा ने लिखा कि जवान हमारी सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं, लेकिन हम उनको धन्यवाद भी नहीं बोल पाते, मेरा अपने देश के वीर जवानों को दिल से सलाम.

वहीँ श्रधा तब फंस गई जब इनकी शेयर की हुई तस्वीर की सच्चाई सबके सामने आई. बता दें कि तस्वीर में ये रूस के सैनिक निकले और जवानों की तारीफ के चक्कर में वो फंस गईं, श्रधा को लेकर अब उनके फैंस भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर श्रधा तेजी से ट्रोल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें, खुलासा: ये एक्ट्रेस सोई गैर मर्दों के साथ, मां को लगा ऐसा सदमा कि

Related posts

टीवी शो ‘साथ निभाना साथियां’ की पूरी टीम पहुंची सिंगापुर!

Sudhir Kumar
7 years ago

खुलासा: कभी लीक हुआ था आपत्तिजनक वीडियो, अब किया ऐसा काम

Praveen Singh
7 years ago

Vicky Kaushal resumed the shoot in Serbia despite an injury: Uri the film

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version