Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

PHOTOS:बिग बॉस फिनाले में शिल्पा ने की सुहाना खान की ड्रेस कॉपी,

बिग बॉस की विनर रही शिल्पा शिंदे ने शाहरुख खान की सुहाना खान की ड्रेस को कॉपी किया द्वारा पहनी गई ड्रेस से मिलती-जुलती है।कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीज़न 11’ के ग्रैंड फिनाले में इस बार विजेता रहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आखिर ट्रोफी अपने नाम कर ही ली।

शिल्पा और सुहाना की एक जैसी ड्रेस

शो के ग्रैंड फिनाले में शिल्पा ने गोल्डन कलर के खूबसूरत गाउन में वो काफी अट्रैक्टिव नज़र आईं। लेकिन शिल्पा कि इस ड्रेस की कॉपी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को कुछ समय पहले पहने देखा गया। मीडिया के मुताबिक शिल्पा ने सुहाना की ड्रेस को कॉपी किया है। हालाकि इस बात में कोई दो राए नहीं कि ये महज़ एक इत्तेफ़ाक है।

suhana and shilpa
suhana and shilpa

सिर्फ ये फर्क है दोनो ड्रेसेज़ में

इन दोनों की इस ड्रेस में सिर्फ इतना सा फर्क है कि शिल्पा की ड्रेस लॉन्ग थी और सुहाना की शॉर्ट। दोनों ही ड्रेस का कलर न सिर्फ गोल्डन है बल्कि इस पर किया हुआ गोल्डन हैंडवर्क भी लगभग सेम है। इसके साथ ही अगर बात करें दोनों के लुक की तो दोनों ने ही अपने बालों को न सिर्फ खुला रख्खा है बल्कि लाइट मेकअप भी किया है। शिल्पा और सुहाना की एक जैसी ड्रेस वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। जानकारी के मुताबिक सुहाना ने ये गोल्डन ड्रेस हैलोविन पार्टी में पहनी थी, जो कि उनकी मॉम गौरी खान ने बीते दिनों ऑर्गेनाइज की थी।

shilpa and suhana

सुहाना ने दिखाएं अपने कुकिंग स्किल्स

हाल फिलहाल की अगर बात करे तों सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुकिंग स्किल्स को दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा। बीते दिनों यानी नए साल पर जहां एक ओर बॉलीवुड के स्टार किड्स अब डेब्यू करने की तैयारीयों में जुटे हुए हैं तो वहीं किंग खान की बेटी सुहाना ने कुछ अनोखा ज़रिया ढूंढा सुर्ऱखियों में आने का। इस नए साल पर सुहाना खान अपने किचन में नूडल्स बनाती नज़र आईं। सुहाना कि ये पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है। सुहाना कि इस तस्वीर को देख के उनके फैंस ये कयास लगा रहे होंगे कि वो लेट नाइट अपने किचन में नूडल्स बना रही हैं।

Suhana-Khan-cooking

ये भी पढ़ें:OMG: शर्लिन ने इंस्टा पर कह डाली ये बड़ी बात

Related posts

कपिल के शो पर बाबा रामदेव ने किया खुलासा, NRI औरत ने किया था प्रपोज़!

Nikki Jaiswal
8 years ago

एक्टर ऋतिक रोशन कर सकते है नेत्रदान!

Nikki Jaiswal
9 years ago

Anand Tiwari and Angira Dhar are man and wife now!

Desk
4 years ago
Exit mobile version