Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

VIDEO: अभिनेता शेखर कपूर की बेटी का ये सिंगिंग वीडियो हो रहा वायरल

kaveris first song

भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेेता शेखर कपूर की इकलौती बेटी को बहुत कम लोग जानते है। उनकी बेटी महज 15 साल की है। उनकी बेटी का नाम कावेरी है। शेखर कपूर की बेटी कावेरी एक बहुत अच्‍छी सिंंगर है। गाना गाते हुए कावेरी का एक वीडियों आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। ये गाना आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे खास ये है कि कावेरी जिस गाने को गाती हुई नजर आ रही है वो लिखा भी उन्‍होंने ही है।

गाैैरतलब है कि हिन्‍दी सिनेमा के अभिनेता और निर्देशक शेखर कपूूर मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्में बना चुके है। ऐसी भी खबरे आ रही है कि शेखर कपूूर की बेेटी बहुत जल्‍द हिन्‍दी फिल्‍मों में अपना डेब्‍यू भी करने वाली है।

अपनी बेटी के बारे में शेखर कपूूर ने लिखा है कि अपनी बेटी को गाते देखकर उन्‍हें जो खुुशी होती है वो लव्‍जों में बयाान नही की जा सकती।  उन्होंने लिखा कि मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता कि मैं अपनी बेटी के लिए कितना खुश हूं उसे गाते देख मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं।
शेखर कहते हैं, मैं कावेरी का गाना दुनियाभर में किसी को भी सुनाता हूं तो उसे यकीन नहीं होता कि यह 15 साल की बच्ची गा रही है।’ यकीन होगा भी कैसे, कावेरी छह साल की थी, जब उसने गाना शुरू किया। वो कहती है, ‘मैं सिर्फ लिखने और गाने को ही सोचती हूं. मैं सिर्फ संगीत रचना चाहती हूं. और कुछ नहीं।’ बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान, रितिक रोशन सहित फिल्‍म निर्देशक करण जौहर ने भी कावेरी की आवाज और उनके गाने की तारीफ की है।

इसे भी देखे- VIDEO: ए आर रहमान की धुनों पर जमकर धिरके विराट कोहली 

              वीडियो: गूगल इंडिया का ये एड आपकी आँखों में आंसू के साथ चेहरे पर मुस्कान ला                          देगा

Related posts

कंगना ने किया खुलासा, एडल्ट फिल्म साइन करने जा रही थी!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Thalapathy Vijay  head to US for the final schedule of Sarkar along with Keerthy Suresh 

UPORG Desk
7 years ago

पीरियड शेमिंग को रोकने की जरूरत है- अलंकृता सहाय

Bollywood News
5 years ago
Exit mobile version