Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब ये फेमस अभिनेत्री भी हुई सलमान के प्यार में पागल

deji shah love salman khan

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारो में से एक सलमान खान को लेकर लड़कियों के बीच दीवानगी का आलम यह है कि जब भी उनकी कोई नई फिल्‍म रीलीज होती है। सिनेमाघरों में लड़कियों का हुजूम दिखाई देने लगता है। सलमान खान इस देश के मोस्‍ट ऐलीजिबल बैजलर में से एक है।

सलमान खान ने जब से भारतीय सिनेमा में कदम रखा है तब से उनके फैन्‍स की संख्‍या लगातार बड़ती जा रही है। सलमान खान वालीबुड अभिनेत्रियों के साथ अपने अफेयर की वजह से भी चर्चा में बने रहते है। सलमान खान के प्रति प्‍यार दिखाने वाली अदाकाराओं की भी कमी नही है।

सलमान खान की ऐसी ही एक दीवानी आजकल चर्चा में बनी हुई है जो सरेआम सलमान खान के प्रति अपने प्‍यार का इजहार कर रही है। सलमान के प्‍यार में अपने आपको पागल तक कहने वाली इस अभिनेत्री का नाम डेजी शाह है। यह वही अभिनेत्री है जिसने सलमान खान के साथ जय हो में काम किया था। डेजी शाह सलमान खान के प्‍यार को खुलेआम बयान करते हुए कह रही हैंं कि वो सलमान के प्‍यार में पागल हो चुकी हैंं, वो उनके गले लगना चाहती हैंं और हमेशा उनके साथ रहना चाहती हैंं। गौरतलब है कि सलमान को लेकर इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां इस तरह का दीवानाापन दिखा चुकी है।

Related posts

वीडियो: शो पर वापस आने के लिए सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर से किया अनुरोध!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Rapper Badshah soon to launch his own clothing line !

Minni Dixit
8 years ago

Netflix’s First Indian Series Sacred Game’s first trailer out today

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version