Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जब एक साथ दिखे थे सलमान, ऐश्वर्या और अभिषेक

salman, aiswarya and abhishek

एक जमाना था जब सलमान खान और ऐश्‍वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियो में से एक हुआ करती थी। ये जोड़ी एक दूसरे के इतने करीब थी कि इसको लेकर ये माना जा रहा था कि ऐश्‍वर्या ही खान परिवार की बहु बनेगी। सलमान खान और एश्‍वर्या राय की इस जोड़ी ने  90 के दशक की सुपरहिट फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ में काम भी किया था। ये फिल्‍म उस जमाने में बेहद पसन्‍द की गई थी। आज भले ही सलमान खान एश्‍वर्या राय से बिल्‍कुल अलग हो गये हो लेकिन अतीत है कि सलमान खान का पीछा ही नही छोड़ता। जब एश्‍वर्या राय ने सलमान खान से शादी रचाई थी तब सलमान खान के साथ बिताये उनके पल खूब सुर्खियां बने थे। अब जब सलमान खान की शादी की खबरे आ रही है तो फिर से वो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान और एश्‍वर्या राय साथ-साथ दिख रहे है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्‍वीरें एक फिल्‍म का सीन हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी भी फिल्‍म बनी थी जिसमें सलमान खान, अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या ने साथ-साथ काम किया था। फिल्‍म का नाम था ‘ढाई अक्षर प्रेम के’। इस फिल्‍म में सलमान खान ने केवल 3 मिनट का किरदार ही निभाया था। इस फिल्‍म में सलमान खान एक ड्राइवर की भूमिका में नजर आये थे जो अभिषेक को लिफ्ट देता है।  सफर के दौरान अभिषेक ऐश्‍वर्या के ख्‍यालों में खोए हुए है और सलमान खान गुनगुना रहे है- ‘आते जाते जो मिलता है तुमसा लगता है’

Related posts

कॉफ़ी विद करण के 100वें एपिसोड में आये ‘सुल्तान’!

Nikki Jaiswal
9 years ago

Saif Ali Khan gets Interpol warrant for hunting wild boar in Bulgaria

Yogita
7 years ago

Ranbir Kapoor confesses his love for technology calling himself “tech geek”

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version