अपनी खूबसूरती से हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्रियों की नींदे उड़ाने वाली ये अभिनेत्री रिया सेना अपने आपत्तिजनक वीडियो की वजह से चर्चा का विषय बन गई थी. वहीँ अभी साल भर पहले इन्होने शादी कर ली थी और इन दिनों वह गोवा में हसबैंड शिवम तिवारी के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. जहाँ समुद्र किनारे हॉट योगा करते हुए ये स्पॉट हुई हैं और उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीरों से लोगों को हिला कर रख दिया है.
तस्वीरों से मचाई सनसनी:
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रैस रिया सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. भले ही रिया पहले की अपेक्षा अब फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन आज भी ये सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
रिया ने पिछले साल ही ह्सैद की है और वह गोवा में अपने हसबैंड शिवम तिवारी के साथ इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. जहाँ रिया ने बीच मस्ती करते हुए और हॉट योगा करते अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जिसमें रिया बिकिनी में बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं, वहीँ इनकी तस्वीरों पर लाइक ओर कमेंट की झडप सी लग गई है.
आपको बता दें कि शेयर की गई तस्वीरों में रिया टू पीस बिकिनी में बीच किनारे हॉट योगा कर रही है.
इस दुरान रिया ने अपनी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
वहीँ उनके हसबैंड शिवम तिवारी फोटोग्राफर हैं और ये सभी तस्वीरें वह खुद क्लिक कर रहे हैं.
OMG: सनी के आलावा इन दिग्गज कलाकार ने उतारे कपड़े
वेटर से की ऐसी डिमांड से हुई थी ट्रोल:
आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले रिया सेन अंधेरी इलाके में स्थित एक ईटरी में पहुंचीं थी. इस रेस्टोरेंट की एक फेमस नॉटी कॉकटेल ‘सेक्स ऑन द बीच’ है.
जिसे मेहमानों की रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है. वहीँ रिया को कॉकटेल नहीं पीना था, बल्कि इसकी जगह वो अंडे से बनी कोई डिश खाना चाह रही थीं.
OMG: सरेआम प्रियंका ने करण को जड़ा जोरदार थप्पड़, मचा हडकंप
आपको बता दें कि इस दौरान रिया काफी थकी हुई थी वहीँ रिया को काफी भूख भी लगी हुई थी.
इसीलिए वह साथ बैठे पार्टनर के साथ मेन्यू पर बात करने लगीं थी. तभी वेटर ने रिया से ऑर्डर के लिए पुछा, तो रिया का जवाब सुनते ही वहां सभी के होश उड़ गए.

रिया अचानक बोलीं Could I have some SEX please., वहीँ ये सुनते ही वेटर का चेहरा शर्म से लाला हो गया था.
फिर उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा- Could I have some eggs please.