Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

नरेन्द्र मोदी को लेकर ओम पुरी के इस बयान से हो सकता है विवाद

om puri on pm narendra modi

भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता ओमपुुरी ने ना केवल हिन्‍दुस्‍तान की फिल्‍मों में सफलता का परचम लहराया है बल्कि वो कई विदेशी फिल्‍मों में भी अपने अभिनय का डंंका बजवा चुके है। उनकी पहचान एक ऐसे अभिनेता के रूप में है जिन्‍होने अपनी मेहनत और लगन केे बल पर फिल्‍मी दुनिया में अपने आपको स्‍थापित किया है।

साधारण तौर पर अभिनेता ओमपुरी देश की राजनीति को लेकर कोई भी बयान देते हुए बेेहद कम नजर आते है। लेकिन हाल ही में देश की राजनीत‍ि को लेकर उन्‍होने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर विवाद हो सकता है। एक फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होने कहा कि मोदी के अलावा देश के पास और कोई विकल्‍प नही है। देशवासियों को मोदी की गोद में बैठनेे के अलावा कोई भी चारा नही है।

हिन्‍दी फिल्‍मोंं के इस सीनियर अभिनेेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश ने पिछले दस सालों तक एक एेेसेे प्रधानमंंत्री को झेला जो कभी अपने अनुसार बोल ही नही पायेे। मनमोहन सिंह को दस सालों तक सोनिया गांंधी ने अपनी कठपुतली बनाकर रखा। सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंंत्री बनाने के लिए कांंग्रेस पार्टी के बेहद प्रतिभाशाली नेता प्रणव मुखर्जी को देश का राष्‍ट्रपति बना दिया। राहुल गांधी को कैसे देश का प्रधानमंंत्री बनाया जा सकता है। ना उनके पास राजनीतिक समझ है और ना ही वो ठीक से अपने विचार जनता के सामने रख पाते है।

आपको बताते चले कि ओमपुरी आजकल अपनी फिल्‍म प्रोजेक्‍ट मराठवडा के प्रमोशन के काम में लगे हुए है। ये फिल्‍म तीन जूून को रिलीज होने वाली है। उन्‍होने इस फिल्‍म को लेकर किसानों से अपील की है कि वो इस फिल्‍म को जरूर देखें। फिल्म में सूखे और गरीबी की मार से झेलते किसानों के साथ इस इलाके में जारी साहूकारी की समस्या को उठाया गया है।

Related posts

Photos: प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे सितारे!

Sudhir Kumar
8 years ago

Rishikesh Pandey Is Back As Rishiking With Swag

Bollywood News
5 years ago

‘Sanju’s first song is exclusively releasing tomorrow

Yogita
7 years ago
Exit mobile version