Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अब मंंटो की भूूमिका में नजर अायेगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

nawazuddin siddiqui

 

अपनी ऐक्टिग के दम पर भारतीय सिनेमा में एक अहम मुकाम हासिल करने वाले एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत जल्‍द एक पाकिस्‍तानी लेखक सआदत अली मंंटो के किरदार में नजर आने है। वो अपनी इस भूमिका को लेकर बेहद ज्‍यादा उत्‍साहित है।

गौरतलब है कि फ‍िल्‍म मेकर नंदिता दास अपने जमानेे के मशहूर कहानीकार और लेखक सआदत अली मंटो की जीवनी को लेकर फ‍िल्‍म बनाने वाली है। उन्‍होंने अपनी फ‍िल्‍म में सआदत अली मंंटो की भूमिका के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का साइन किया है। हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में नंदिता ने घोषणा की थी कि मंटो की भूमिका नवाजुद्दीन निभाएंगे।

 

आपको बताते चले कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी  आजकल अपनी फ‍िल्‍मों की श्‍ाू‍ंंटिग को लेकर बेहद वयस्‍त नजर आ रहे हैं।  उनकी आने वाली फ‍िल्‍म रमन राधव 2.0 रिलीज के तैयार है। गौर करनेे वाली बात ये है कि इस फ‍िल्‍म का प्रदर्शन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। यह फ‍िल्‍म मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। नवाज को उनकी इस फिल्म की भूमिका के लिए काफी सराहना मिली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई है। वो इस फ‍िल्‍म में एक खतरनाक सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे है जिसकी आजकल बेहद चर्चा हो रही है।

Related posts

Will Akshay Kumar Enter The 200 Crore Club?

Neetu Yadav
7 years ago

फिल्म गलतियां के सेट पर मचा ड्रामा, प्रोड्यूसर विनोद दुलगांच और गौरी वानखेड़े के बीच हुई कहासुनी

Bollywood News
5 years ago

जाने, बिग बॉस में शादी करने के बाद क्या कर रही मोनालिसा!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version