Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अगले साल दीवाली पर आ सकती हैै गोलमाल-4

golmaal 4

सीक्वल्स तो कई फिल्मों के आपके सामने आ चुके हैं। लेकिन बॉलीवुड में गोलमाल की सिरीज़ पहली ऐसी सिरीज़ होगी जो आपके सामने चौथा सीक्वल लेकर आएगी। अब चौथे सीक्वल की बात सामने आई है तो ज़ाहिर सी बात है ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है। गोलमाल के सभी पार्ट्स सुपरहिट साबित हुए हैं। इसकी कॉमेडी और इमोशन्स का कॉम्बो काफी मज़ेदार है।
निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्‍म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्‍म अगले साल जुलाई में रिलीज हो स‍कती है। अभी इस फिल्‍म की रिलीज की डेट घोषित नही की गई है। गोलमाल सीरीज की तीसरी फिल्‍म भी दीवाली के अवसर पर रिलीज की गई थी।

गौरतलब है दस साल पहले फिल्म ‘गोलमाल’ रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म से बतौर निर्देशक रोहित शेट्टी को पहचान मिली थी। यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट हुई थी। इसके बाद 2008 में ‘गोलमाल-2’ आई ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के नाम से और यह फिल्म भी बड़ी हिट हुई। वर्ष 2005 में ‘गोलमाल-3’ आई और यह भी बड़ी हिट हुई। अब चौथी गोलमाल की तैयारी है जो अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।

आपको बता दें कि फिल्म ‘गोलमाल’ के चौथे संस्करण की बातें और तैयारी काफी समय से चल रही थी मगर इसकी घोषणा के लिए सही समय का इंतज़ार किया जा रहा था। अब जब पहली ‘गोलमाल’ को 10 साल पूरे हुए तब ‘गोलमाल-4’ की आधिकारिक घोषणा की गई है।

रोहित शेट्टी निर्देशित तीनों गोलमाल में अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर अहम भूमिकाएं निभाते आए हैं। इक्के दुक्के बदले हुए चेहरों के साथ चौथी गोलमाल में भी यही कलाकार हंसाते नज़र आएंगे।

Related posts

शाहरुख़ ने कुछ इस अंदाज़ में बयां की करण जौहर के पिता बनने की ख़ुशी!

Nikki Jaiswal
8 years ago

रिलीज़ हुआ फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ का ट्रेलर!

Sudhir Kumar
7 years ago

लैक्मे फैशन वीक में सोनाक्षी सिन्हा ने बिखेरे जलवे!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version