Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

MOVIE TRAILER: फिल्म ‘मिर्ज़िया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

mirziya

अनिल कपूर के बेट हर्षवर्धन बहुत जल्‍द हिन्‍दी फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वाले है। उनकी पहली फिल्‍म मिर्जिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले जो इस फिल्‍म का टीजर आया था उसमें हर्षवर्धन के चेहरा नही दिख रहा था। इस फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्‍म पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्‍म का ट्रेलर बेहद प्रभावित करने वाला है। ट्रेलर में हर्षवर्धन बेहद परफैैक्‍ट नजर आ रहे हैंं।

3 मिनट 33 सेकेंड के इस फिल्‍म के ट्रेलर में निर्देशक ओम प्रकाश मेहरा ने काफी कुछ दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने म्‍यूजिक से लेकर लोकेशन तक बेहद बारीकी से काम किया है।

‘मिर्जिया’ की कहानी पंजाब की लोककथा ‘मिर्जा-साहिबां’ पर आधारित है। यह रोमांस से भरपूर एक एक्शन फिल्म है। डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी को अलग-अलग दौर में लेकर गए हैं। हर दौर में हर्षवर्धन का लुका अलग-अलग है, जो काफी प्रभावित करता है। उधर सैयामी खेर भी काफी प्रभावित कर रही हैं.

इस ट्रेलर के आने के बाद बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे ने अपनी प्रतिक्रियाऐ दी है। सुपरस्‍टार सलमान ख़ान ने हर्षवर्धन की इस एंट्री को दमदार बताते हुए ट्विटर पर इस फिल्‍म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। सलमान खान के अलावा आमिर खान वहीं आमिर ख़ान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, फ़राह ख़ान जैसी हस्तियों ने हर्षवर्धन और एक्ट्रेस सैयामी खेर को ट्विटर पर बधाई दी है।

https://twitter.com/aamir_khan/status/746137519310278656

फिल्‍म निर्माता करण जौहर भी इस फिल्‍म के ट्रेलर से खासे प्रभावित नजर आ रहे है। फिल्‍म के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍होने लिखा है कि ये बहुत बड़ी फिल्‍म होने जा रही है।

https://twitter.com/karanjohar/status/746022697876893697

आपको बताते चले कि ये फिल्‍म 7 अक्‍टूबर 2016 को रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़े-  बेहद प्रभावशाली है मोहनजोदड़ो का ट्रेलर

             गूगल इंडिया का ये एड आपकी आँखों में आंसू के साथ चेहरे पर मुस्कान                ला देगा 

Related posts

44वीं एनिवर्सरी पर अमिताभ ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर!

Nikki Jaiswal
8 years ago

फिल्म डमरू मेरे दिल के करीब है – रजनीश मिश्रा

Bollywood News
7 years ago

ये है वो बॉलीवुड स्टार्स जो बने सरोगेसी के ज़रिये पिता!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version