Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

रजनीकांत की कबाली ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

rajnikanth

22 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म कबाली ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। इस बात पर महानायक और फिल्म के हीरो रजनीकांत ने कहा की वह फिल्म कबाली की भारी सफलता से बहुत खुश है। उन्होंने अपने फैंस के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। रजनीकांत की कबाली ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आपको बता दें कि रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कबाली’ 200 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।

सुपरस्टार के करियर में ‘एंथिरन’ के बाद यह खास स्थान पाने वाली ‘कबाली’ दूसरी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, “यह केवल पांच दिनों में विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा तेजी से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है।

गौरतलब है कि तीन भाषाओं में रिलीज ‘कबाली’ ने 205 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए। बाजार में शुरुआती वीकेंड में इस फिल्म ने  128 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली। यह किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए सबसे शानदार शुरुआत है ।

आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, “कबाली को दुनियाभर की 8000-10000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसमें US की 480, मलेशिया की 490 और गल्फ देशों की 500 स्क्रीन्स शामिल हैं। फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, UK, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, डेनमार्क, हॉलैंड, स्वीडन, साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन दुनिया के बाकी हिस्सों में किया है।

Related posts

सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर, परेश रावल और अभिजीत का किया ज़िक्र!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Actress Rani Mukerji, Second Indian Actress to Unfurl Indian Flag at IFFM 2018

Neetu Yadav
7 years ago

बाबुल सुप्रियो अंंडर 17 फीफा वर्ल्‍ड कप के थीम सांग को देंंगे अपनी आवाज

Ishaat zaidi
9 years ago
Exit mobile version