Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जॉन अब्राहम मेरी इंस्पिरेशन है, मैं जल्द ही उनके साथ काम करूँगा – राघव वोहरा

टैलेंटेड और कॉंफिडेंट राघव वोहरा ने अपने करियर की शुरुवात एक हिट सीरीज ठर्किस्तान से की, और जल्द ही डिजिटल वर्ल्ड में अपनी धाक जमा ली, और अपनी इंस्पिरेशन और आइडल एक्टर जॉन अब्राहम से साथ काम करने की इच्छा रखते हैं.

राघव वोहरा का जन्म और पढाई पंजाब में हुई है. संसाधनों की कमी के चलते, एक्टर बनाने का सपना पहुँच से काफी दूर था, लेकिन राघव को क्या पता था, उनका सपना जल्द ही सच होने वाला हैं.

अपने जर्नी के बारे में बात करते हुए, राघव बोले, “मैंने काफी साल इन्सुरेंश इंडस्ट्री में काम किया हैं, लेकिन सपना हमेशा से एक्टर बनाने का ही देखा. मेरे पास पैसो की कमी थी, लेकिन खुद पर यकीन पूरा था. जैसे ही मेरे पास थोड़े पैसे आये, मैंने मुंबई का रुख किया”

“एक नए लड़के के लिए चीजे आसान नहीं होती, काफी मेहनत लगी, बहुत धक्के खाए, बहुत लोगो से मिला, ना जाने कितने ऑडिशन किये , लेकिन एक बात हमेशा याद रखी, मैं यहाँ कुछ बनने आया हूँ, और बिना बने वापस नहीं जाने वाला. बस थोड़ी जिद्द और बहुत सारी मेहनत मुझे मेरा पहला ब्रेक मिल गया”

राघव ने बहुत सारी वेब-सीरीज में काम किया हैं, साथ में म्यूजिक-विडियो और फीचर फिल्म भी की हैं. अपने काम के बारे में बताते हुए राघव बोले, “मैं लीड रोल करने की इच्छा रखता हूँ, बस मैंने वही रोल किये जो लीड रोल थे, मैंने ठर्किस्तान, बिजली, खुदरंग, फरेब जैसे सीरीज में काम किया है. मैंने म्यूजिक वीडियो भी किये है”

“आने वाले समय में आप सब मुझे 3-4 वेब-सीरीज में देखने वाले हो, एक फीचर फिल्म भी है, मैं शाहिद मालया के साथ दो म्यूजिक विडियो भी कर रहा हूँ. कोरोना के चलते सब प्रोजेक्ट लेट हो गए, लेकिन अब सब जल्द ही रिलीज़ होने वाला हैं, मैं काफी एक्साइटड हूँ”

राघव अपने आइडल जॉन अब्राहम से काफी प्रभावित हैं, और उनके साथ काम करना चाहते है, “देखो वैसे तो मैं सबके साथ काम करना चाहूँगा, मैं एक एक्टर हूँ, और एक्टर हमेशा अच्छे काम की तलाश में रहता हैं. लेकिन जॉन अब्राहम की बात कुछ अलग हैं. उन्होंने म्यूजिक विडियो से अपने करियर शुरू किया, और आज की तारीख में सबसे फिट और शानदार एक्टर हैं, मैं उनसे काफी इंस्पायर्ड हूँ, मैंने उन्हें देख कर अपनी बॉडी बनाई, मैं जल्द ही उनके साथ काम करूँगा”

Related posts

Watch what the ‘Fukrey’ are up to in their new teaser!

Minni Dixit
8 years ago

For ‘Beti Bachao, Beti Padhao’, our daughters must be alive, says Shabana

Ketki Chaturvedi
7 years ago

“Disco Disco” from “The Gentleman..” will make you hit the dance floor!

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version