Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तो इस शर्त पर ‘सेक्स कॉमेडी’ करने के लिए तैयार है जैकलीन फर्नांडिस

jacline farnadis

हिन्‍दी फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस वि‍भिन्‍न शैलियों में अपना हाथ अजमा चुकी है। तमाम सफल फिल्‍मों का हिस्‍सा बनी इस हॉट अभिनेत्री ने अभी तक किसी सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍म में काम नही किया है। सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍मों में काम करने के सवाल पर जैकलीन ने कहा कि उन्‍हे ऐसी फिल्‍मों मेंं काम करने में कोई परेशानी नही है बशर्ते उनकी कुछ शर्ते पूरी की जाये।

जैकलीन के अनुसार यदि ऐसी फिल्‍मों को सौंदर्यपरक ढंग से बनाया जाये तो वो ऐसी फिल्‍मों का हिस्‍सा बन सकती है। उनसे जब पूछा गया कि क्‍या वो सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍मो को करने में सहज महसूस करेंगी तो उन्‍होने कहा कि “मुझे नहीं पता… यह फिल्म के निर्माताओं और इसके निर्माण के तरीके पर निर्भर करता है…”हॉलीवुड में काम करनेे के सवाल पर जैकलीन ने कहा कि वह हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं।

जैकलीन ने कहा, “अगर काम मिलता है, तो मैं निश्चित तौर पर करना चाहूंगी। जैकलीन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम एक ऐसे समय में है कि जहां सिनेमा वैश्विक स्तर पर विकास कर रहा है और कलाकार भी आगे बढ़ रहे हैं…हर कोई चाहता है कि वो वैश्विक स्‍तर पर अपनी पहचान बनाये इसलिए जब भी कभी उन्‍हे ऐसा अवसर मिलेगा वो जरूर काम करेंगी।

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि अलग-अलग अभिनेताओं के साथ फिल्में करना काफी दिलचस्प है। उन्होंने टोरंटो फिल्म, ब्रिटिश फिल्म में काम किया है, और उनके मुताबिक इस प्रकार की फिल्में करने का अवसर मिलना काफी अच्छी बात होगी।

आपकाेे बताते चले कि जैैकलीन बहुत जल्‍द रोहित धवन निर्देशित फिल्‍म  ‘ढिशुम’ में जॉन अब्राहम, वरुण धवन और अक्षय खन्ना के साथ दिखाई देने वाली है।

इसेे भी पढ़ेे-तस्वीरें: अपने स्‍कूूल डेज में कुछ ऐसे नज़र आते थे हिंदी फिल्मो के ये सितारे

Related posts

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक घंटे में बनाए 167k फोलोवेर्स!

Nikki Jaiswal
8 years ago

‘Naya Bharat’ can be made with Akshay Kumar, Salman Khan- Manoj Kumar

Ketki Chaturvedi
7 years ago

रिलीज़ हुआ शाहिद की फिल्म ‘रंगून’ का नया गाना!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version