Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वीडियो: हरमन बावेजा के भाई का ये इंंटिमेट MMS हुआ वायरल

sex video of harman baweja bro

हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता हरमन बावेजा अपने कजिन जॉनी बावेजा के एक MMS वीडियों की वजह से चर्चा मेंं आ गये । हरमन के भाई का ये वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में जॉनी एक लड़की के साथ बैड पर लेटे और उसे किस करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियों मेे जाॅॅनी केे साथ कौन है ये अभी स्‍पष्‍ट नही हो पाया है।

हालांकि हरमन बावेजा के भाई जानी बावेजा ने अपने इस वीडियों केे बारे में ये बात स्‍वीकारी है कि इसमें वो ही है। उन्‍होने आश्‍चर्य व्‍यक्‍त करतेे हुए कहा  ‘हां इस वीडियो में मैं ही हूं। लेकिन लोगो को ये कैसे मिला ये उन्‍हे समझ नही अा रहा। इस तरह बाते शर्मनाक है। ये उनकी आने वाली एक फिल्‍म की वीडियों है। वो जब अपनी कोस्‍टार के साथ एक लव मेंकिग सीन की रिहर्सल कर रहे थे, ये उसी वक्‍त की वीडियो है।

https://www.youtube.com/watch?v=yw10cKIwTNI

आपको बताते चले कि जॉनी कई टीवी सीरियल्‍स के लिए काम कर चुके है। वो बहुत जल्‍द वालीबुॅॅड में डेब्‍यू भी करने वाले है। जल्‍द ही उनकी फिल्‍म ‘सुन लड़की’ आने वाली है। इस फिल्‍म की शूटिंग नैनीताल में की गई है।  शूटिंंग लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फिल्‍म के प्रमोशन के तहत ही इस तरह की वीडियो वायरल की जा रही है।

Related posts

‘ज़रा ज़रा’ गर्ल दिया मिर्ज़ा माना रही अपना जन्मदिन!

Nikki Jaiswal
9 years ago

जल्द ही शादी करना चाहते है वरुण धवन!

Sudhir Kumar
8 years ago

​Golmaal Again The multi-starrer comic caper will re-release in USA

Desk
5 years ago
Exit mobile version