Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

मोटापेे का उड़ा मजाक तो फरदीन खान ने दिया मूूंंह तोड़ जवाब

fardeen khan

फरदीन खान किसी जमाने में इतने फिट नजर आते थे कि वो जहां भी जाते थे, लोग उनकी स्‍मार्टनेस की तारीफ करते करते उन्‍हें सबसे हैडंसम हीरो तक कह देते थे। अब जब उनकी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्‍वीरें वायरल हो रही है जिनमें वो काफी मोटे नजर आ रहे है तो लोग उनके इस मोटापे की वजह से उनका जमकर मजाक बना रहे है। हिन्‍दी सिनेमा के इस अभिनेता ने उन सभी लोगो को करारा जवाब देते हुए कहा कि ना तो वो शर्मिदा है, ना ही नाराज है, ना ही अवसाद में है। वो बस अपने तरीके से अपनी जिन्‍दगी का आन्‍नद ले रहे है।

गौरतलब है कि फरदीन खान ने फेसबुुक पर एक खुला लेटर लिखा जिसमें उन्‍होने अपने आलोचको को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग मेरा मजाक बना रहे है और मेरी फोटो दिखाकर लोगो को हंंसा रहे है। उनके बारे में सोचकर मुझे काफी अच्‍छा महसूस होता है। लेकिन ऐसे लोगो को कभी समय निकालकर अपनेे आपको भी देखना चाहिए। दूूसरे की मजाक बनाना बेहद आसान है लेकिन कभी कभी अपने बारे में सोचना बेहद जरूरी को जाता है।

फरदीन ने अपने मजाक बनाने वालों को कायर लिखते हुए कहा कि जो लोग उनकी मजाक बना रहे है वो सोशल मीडिया पर ऐसी बाते ना करके किसी के सामने जाकर इस तरह की बाते कर सकतेे है।

आपको बताते चले कि फरदीन खान पिछले कई  सालों से  फिल्‍मो से दूरी बनाये हुए है। इस बीच उन्‍होने मीडिया से भी दूूरी बना रखी थी। अब जब काफी दिनों के बाद उनकी तस्‍वीरे मीडिया में अाई तो वो इन तस्‍वीरों में पहले से काफी मोटेे नजर आयेे।  उनके इस मोटापे को देखकर लोगो को काफी हैरानी हुई। कुछ लोगो के सोशल साइड पर उनके मोटापे को लेकर बेहुदी बाते भी की।

ये भी जानिये  ‘सलमान खान’ से क्यों माफी मांगनी पड़ी ‘सिंगर अरिजीत सिंह’ को

 

Related posts

बाहुबली-2 बनी रिकॉर्ड ब्रेकर, प्रभास ने खास अंदाज में ज़ाहिर की अपनी ख़ुशी!

Namita
8 years ago

With Films And Digital Space, It’s A Great Time To Be An Artist Says, Upen Patel

Bollywood News
6 years ago

बॉलीवुड सितारों ने सुशांत सिंह को दी जन्मदिन की बधाइयाँ!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version