Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

“एक खेल राजनीति” हिन्दी फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी

EK KHEL RAJNITI Hindi film will released on 20 April

EK KHEL RAJNITI Hindi film will released on 20 April

कभी किसी को आसमान में टिमटिमाते तारे की तरह किस्मत बुलंदियां तक पहुंच कर चमक जाती है। तो कभी किसी के पूरे जीवन को ही अँधेरे में ढकेल देती है। इसे ही कहते हैं किस्मत, न जाने कब पलट जाए और क्या रंग दिखाए कहा नहीं जा सकता। वैसे किस्मत है बड़ी चीज़। बॉलीवुड में ये बहुत काम आती है। अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो बेकार होते हुए भी आप टॉप के एक्टर बन सकते हैं, नहीं तो खूबसूरत होने के बाद भी आ फ्लॉप हो सकते हैं।

बुधवार को लखनऊ के यूपी प्रेस कल्ब में विजय इन्टरटेनमेन्ट, लखनऊ के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म ‘एक खेल राजनीति’ के निर्माता मनोज कुशवाहा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि हिन्दी फिल्म ”एक खेल राजनीति” आगामी 20 अप्रैल 2018 से पर्दे पर आने को तैयार है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में की गई है तथा सभी कलाकार भी उत्तर प्रदेश के ही हैं। इसे पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की फिल्म कहा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में विशेष बात यह भी है कि नायक और नायिका की भूमिका में जहां ऋतुराज सिंह और निकिता सोनी ने बेहतरीन काम किया है वहीं स्वंय मनोज कुशवाहा ने फिल्म लीड रोल ”ठाकुर की भूमिका निभाई है। शीघ्र ही तीन और हिन्दी फिल्मों की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं जो समाज में व्याप्त बुराइयों व ज्वलंत मुद्दों पर आधारित होगी।

फिल्म के निर्माता हैं कार मैकेनिक

बताते चलें कि फिल्म के निर्माता एक कार मैकेनिक हैं। एक कार मैकेनिक के जज्बे का परिणाम है कि यह फिल्म मनोज कुशवाहा पेशे से तो एक कार मैकेनिक हैं जिनके अन्दर एक कलाकार और सृजन का बीज पनप रहा था और उन्होने अपने अथक परिश्रम, समर्पण और त्याग के बल पर अनहोनी सी बात को सम्भव दिखाया। मनोज कुशवाहा अपनी मेहनत का एक-एक पैसा जोड़कर एक ऐसे क्षेत्र में किस्मत आजमाने का मन बना डाला जहां बड़े-बडा़ें की हिम्मत नहीं पड़ती। बिना किसी पर्व अनुभव, बिना किसी सरकारी मदद के उन्होने अकेले दम पर यह सब कर दिखाया। फिल्म की कहानी समाज में नशा खोरी और राजनीति को खूल बनाने व समझने वालों पर करारा प्रहार करती है, फिल्म में ग्रामीण परिवेक्ष को बेहतरीन नियांकन गया किया है।

एक नजर में फ़िल्म समीक्षा

फ़िल्म के निर्माता मनोज कुशवाहा बताते है कि फ़िल्म में यह दर्शाया गया है कि कैसे एक इंसान मजबूर होता है कि वह गलत रास्ते को अपनाए। फ़िल्म में बाहुबली ठाकुर का किरदार निभा रहे मनोज कुशवाहा ने बताया कि नशेखोरी में पड़े ठाकुर के बेटे निकिता की हत्या कर देते है। इसके बाद निकिता का भाई आगे चलकर गुंडे का रूप लेता है और ठाकुर और उसके बेटो से बदला लेता है। इसके लिए वो पोलिटिकल सहारा भी लेता हैं। फ़िल्म की कहानी तो मुख्य रूप से यही है लेकिन फिर भी फ़िल्म में मशाला भरपूर है। देशी धुन पर बने गीतों से भी फ़िल्म को सजाया गया है। निर्माता मनोज कुशवाहा ने बताया कि पूरा प्रयास किया गया है कि फ़िल्म के माध्यम से वास्तविकता परोसी जा सके और समाज को आईना दिखाने का काम इस फ़िल्म के जरिये किया जा सके।

आगे भी जारी रहेगा ये दौर

फ़िल्म के निर्माता व फ़िल्म में ठाकुर का अभिनय कर रहे मनोज कुशवाहा पेशे से कार मैकेनिक है। मैकेनिक के पेशे के साथ ही उन्हें एक्टिंग का शौक भी था और शुरुआत से ही कुछ अलग करना चाहते थे। वो बताते है कि भले ही वो आर्थिक रूप से मजबूत नही थे लेकिन मन मे इरादा था कि कुछ अलग करके दिखाना है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई कलाकारों से मिले और उन्हें फ़िल्म की कहानी बताई जिस पर अभिनय करने के लिए वो राजी भी हो गए। छोटा सा मैकेनिक का काम करने वाले मनोज कुशवाहा ने फ़िल्म में अपनी पूरी मेहनत लगा दी है। वो बताते है कि यह भले ही उनकी पहली फ़िल्म है लेकिन आगे भी वो समाज को जागरूक करने वाली और संदेशात्मक फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे। फिलहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यूपी के कलाकारों से सजी यूपी की भूमि पर बनी एक खेल राजनीति फ़िल्म कितना तहलका मचाती है।

ये भी पढ़ें- नेहरू एन्क्लेव में सेक्स रैकेट: मुंबई की युवतियों से कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति

ये भी पढ़ें- निर्दोषों को फंसाने की तैयारी कर रही थी रायबरेली की भ्रष्ट पुलिस: अखिलेश

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या करके शव जंगल में फेंका, गैंगरेप की आशंका

ये भी पढ़ें- उन्नाव में फिर एक दलित युवती को जिंदा जलाया, बलात्कार की आशंका

Related posts

Sanju: A new song titled Baba Bolta Hain Bas Ho Gaya has been released

Kirti Rastogi
7 years ago

Prabhas and Shraddha Kapoor starrer Saaho’s action sequence cost 90 crore

Ketki Chaturvedi
7 years ago

रिलीज़ हुआ शाहरुख़ की फिल्म रईस का नया गाना!

Nikki Jaiswal
9 years ago
Exit mobile version