Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

“नशे में बर्बाद है पंजाब का युवा, प्रधानमंत्री मोदी को देश के सामने लानी होगी सच्चाई”- केजरीवाल!

Udta-Punjab-poster

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी आरोप लगाया है कि उन्होने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर फिल्म उड़ता पंजाब पर सेंसर की कैंची चलाई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पहलाज निहलानी का बयान (फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप को आम आदमी पार्टी से जोड़ना) स्पष्ट करता है कि उन्होंने बीजेपी के निर्देश पर फिल्म पर रोक लगाई है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सच को छुपाने के अलावा मोदी सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए ट्विट किया कि आप क्या खाएँगे, क्या पहनेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे, क्या पढ़ेंगे – अब ये सब RSS और मोदी जी तय करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही डरावना है कि हमें इतनी भी आजादी नहीं है कि हम यह तय कर सकें कि हमें क्या देखना और क्या करना है।

आप नेता आशीष खेतान ने निहलानी के लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब में ड्रग की समस्या सामने आने से सरकार डर रही है। लोगों को पंजाब सरकार की सच्चाई का पता चलना चाहिए।  पंजाब के युवाओं में नशे की लत एक फिल्म के रिलीज होने से बड़ी समस्या है, फिल्म को रोक देने से नशे की समस्या से मुक्ति नहीं मिलेगी। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर कहा है पंजाब का युवक नशे में बरबाद हो चुका है, और उन्होने मांग की, कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

इससे पहले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप आरोप लगाया था कि कश्यप ने ‘उड़ता पंजाब’ के जरिए पंजाब राज्य की छवि खराब दिखाने के लिए ‘आप से पैसे लिए’ जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा है।

Related posts

अभिनेता ऋषि कपूर ने गांधी परिवार पर निकाली अपनी भड़ास

Ishaat zaidi
9 years ago

Not just a stage but an opportunity: Lucknow’s first Open Mic

Minni Dixit
8 years ago

Alia, Varun And Sidharth To Collaborate Once Again For A Special Song In ‘SOTY 2’ !!

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version