Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

विवादों में घिरी अध्ययन सुमन की फिल्म ‘इश्क क्लिक’

ISHQ CLICK

मशहूर टीवी कलाकार शेखर सुुमन के बेटे अभिनेता अध्ययन सुमन पिछले कुछ दिनोंं से विवादो से घिरे हुए है। अभी हाल ही में अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत के साथ अपने रिश्‍तो को लेकर सुर्खियों में थे। हिन्‍दी फिल्‍मों का येे अभिनेता अब अपनी आने वाली फिल्‍म ‘इश्‍क क्लिक’ को लेकर चर्चाओं में आ गया है।

असल में बात ये है कि अध्‍ययन की अपकमिंग फिल्‍म इश्‍क क्लिक में उनके साथ पाकिस्‍तान की अभिनेत्री सारा लॉरेन दिखाई देने वाली है। कुछ सामाजिक संगठनो ने मांग उठाई है कि इसके प्रदर्शन पर रोक लगें क्योंकि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन संगठनों का कहना है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म भारत में नहीं चलने देंगे।

इश्‍क क्लिक सारा लॉरने की पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है। वो इससे पहले फिल्म ‘मर्डर 3’ में नजर आ चुकी है। इस फिल्म में उन्हें काफी सराहा भी गया था। गौर करने  वाली बात ये है कि इस फिल्म की अभिनेत्री सारा और अध्ययन दोनों ने ही ‘इश्क क्लिक’ के प्रमोशन से भी खुद को दूर रखा है।

बता दें कि इस फिल्म में अध्ययन सुमन एक फोटोग्राफर आदित्य वर्धन की भूमिका में हैं। सारा लॉरेन इस फिल्म में सोफिया डियास की भूमिका में हैं जिसे देखते ही और पहली बार क्लिक करते ही उससे आदित्य को प्यार हो जाता है। इसके बाद इनका इश्क परवान चढ़ता है। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ये फिल्‍म 22 जुुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म एक लव स्‍टोरी बताई जा रही है।

Related posts

Many B-Town Stars Sued by an Indian- American Promoter

Kirti Rastogi
7 years ago

After ‘Veere Di Wedding’,Kareena Kapoor Khan To Do Her Next Film ?

Sangeeta
7 years ago

Dangal Girl ‘Sanya Malhotra’ Signed Her Fourth Film With Filmmaker Vishal Bhardwaj

Sangeeta
7 years ago
Exit mobile version