Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग के बाद रणबीर सिंह ने शेयर की ये तस्वीरें!

befikre

रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ के लेकर आजकल चर्चा में है। इस फिल्‍म की शूंंटिग पूरी हो चुुकी हैंं। शूंटिग पूरी होने के मौके पर फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी फिल्म की तस्वीर साझा की गई है, जिसका शीर्षक लिखा गया, ‘‘‘बेफिक्रे’ की शूटिंग पूरी हुई।’’

गौरतलब है कि फिल्‍म मेकर आदित्‍य चोपड़ा ने इस फिल्‍म को बनाया है। इस फिल्‍म के साथ वो सात साल बाद वापसी कर रहे है। आदित्य के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ थी फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। बेफ्रिक्रे में रणवीर कपूर के साथ वाणी कपूर दिखाई देगी। ऐसी खबर आ रही है कि फिल्‍म में दोनो के बीच 22 किस सीन फिल्‍माये गये है।

आपको बताते चले गौरतलब है कि रणवीर और वाणी दोनों ने ही अपने फिल्म करियर की शुरूआत यश राज बैनर से ही की थी। रणवीर की शुरुआत ‘बैंड बाजा बारात’ और वाणी की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से हुई थी। ये दाेेनो कलाकार पहली बार एक साथ किसी फिल्‍म में काम कर रहे है।

वाणी कपूर और रणवीर सिंह‍ की फिल्म ‘बेफिक्रे’ अपने पहले पोस्टर से रिलीज के बाद से ही खूब चर्चा में है। पोस्टर में वाणी और रणवीर को किस करते हुए दिखाया गया है। फिल्‍म के दूसरे पाेेस्‍टर में दोनो एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे है जिसकी वजह से इस फिल्‍म को लेकर लोगो की उत्‍सुकता बढ़ गई है। ये फिल्‍म नौ दिसंबर को रिलीज होगी होने वाली है।

इसे भी पढ़े- तस्वीरें: एलिका से पहले ये 10 विदेशी एक्‍ट्रेस भी                       बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम

              जानिये कौन हैं फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में दिखने वाली                  ‘ऐलिका कार’

               तस्वीरें: बॉलीवुड के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया नाम

Related posts

Karan Johar – Makers of Lust Stories have no right to compete with the magnitude of Salman Khan

Desk
7 years ago

बर्थडे गर्ल अर्चना गुप्ता ने अपने जन्मदिन के प्लान से लेकर CZG एंटरटेनमेंट के जरिए नए टैलेंट्स के साथ काम करने पर की खुलकर बात

Bollywood News
3 years ago

रिलीज़ हुआ श्रद्धा की फिल्म ok jaanu का नया गाना!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version