Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

Birthday Special: 51 साल के हुए खिलाड़ी कुमार, कुछ इस अंदाज़ में किया सेलिब्रेट

Akshay kumar turns 51 celebrates birthday with his friends

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज अपना 51वां birthday सेलिब्रेट कर रहे है. लेकिन इस बार अक्षय कुमार का बर्थडे और भी ज्यादा खास है, क्यूंकि उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. 

51 साल के हुए अक्षय कुमार:

अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को जमकर एंटरटेन करने वाले हम सबके फेवरेट खिलाड़ी कुमार आज 51 साल के हो गये है.

अक्षय कुमार बॉलीवुड के आल राउंडर एक्टर में से एक है. अक्षय ने अपने बॉलीवुड करियर में हर तरह की फिल्मे की है,

फिर चाहे वो एक्शन हो, कॉमेडी हो, रोमांटिक हो या फिर ड्रामा हर फिल्म में अक्षय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है.

खिलाड़ी कुमार चाहे कोई भी जॉनर की फिल्मे करें पर उनके फैंस उनके सबसे ज्यादा एन्जॉय करते है, एक देश भक्त के रूप में.

फिल्म चाहे हॉलिडे हो, एयरलिफ्ट या फिर हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘गोल्ड’  ने ऑडियंस का दिल जीत लिया.

90 के दसक में बने ‘खिलाड़ी कुमार’:

वेल बॉलीवुड का ये एक्टर जैसे अपने काम को लेकर सीरियस है, वैसे ही रियल लाइफ में अपनी फिटनेस को लेकर भी है.

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे ज्यादा फिट एक्टर माना जाता है. जिसकी वजह से उनको बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार का नाम भी दिया गया है.

अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’  से की थी.

1992 में आयी फिल्म ‘खिलाड़ी’ के बाद अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाने लगा.

90 के दसक में अक्षय कुमार सूपर हीरो थे.

जैसे जैसे उनका फ़िल्मी करियर आगे बड़ा वो बॉलीवुड के सुपरस्टार हो गये.

आज जिस मुकाम पर अक्षय है शायद ही कोई हो जो वो वहां तक पहुंच सके.

ट्विंकल ने शेयर की तस्वीर:

इस बार अक्षय कुमार ने अपना जन्मदिन करीबी दोस्तों के साथ शनिवार रात सेलिब्रेट किया.

अक्षय को मुंबई के एक होटल के बाहर पत्नी ट्विंकल खन्ना, बॉबी देओल, तान्या देओल, सनी दीवान और अनु दीवान के साथ देखा गया.

सेलिब्रेशन की एक इनसाइड तस्वीर ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में सभी पार्टी मूड में दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में ट्विंकल ने बर्थडे बम्प्स का भी जिक्र किया है. इससे इतना तो साफ है कि अक्षय की पार्टी काफी धमाकेदार हुई होगी.

आज के इस दौर में खिलाड़ी कुमार के चाहने वालों की कमी नहीं है, अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर वो हमेशा से राज करते आ रहे हैं.

इस खास मौके पर हम भी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को विश करते है हैप्पी बर्थडे.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”manoranjan ki khabrein” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”][penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मनोरंजन की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”entertainment_categories” orderby=”date”]

Related posts

It’s a wrap for Kriti Sanon and Diljit’s comedy film ‘Arjun Patiala’

Neetu Yadav
7 years ago

संजय दत्त की बायोपिक में पिता का किरदार निभाएंगे परेश रावल!

Sudhir Kumar
8 years ago

प्रोड्यूसर बी.के. मोदी की इंडियन फिलॉसफर आदि शंकराचार्य पर आधारित वेब सीरीज जल्द रिलीज होगी डिज्नी हॉटस्टार पर

Bollywood News
5 years ago
Exit mobile version