Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जानिये कौन हैं फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में दिखने वाली ‘ऐलिका कार’

[nextpage title=”[nextpage title=”जानिये कौन हैंं फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में दिखने वाली ‘ऐलिका कार'” ]

जब भी कभी कोई नई अभिनेत्री हिन्‍दी फिल्‍मों में पर्दापण करती है तो मीडिया में उस अभिनेत्री को लेकर तमाम कयास लगने शुुरू हो जाते हैंं। जैसा कि आपको मालुम है अजय देवगन बहुत जल्‍द अपनी आने वाली फिल्‍म ‘शिवाय’ को लेकर दर्शको केे बीच आने वाले है। उनकी ये फिल्‍म 28 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है। एक्‍शन-थ्रिलर बताई जाने इस फिल्‍म के तीन पोस्‍टर रिलीज किये जा चुुके है। फिल्‍म का तीसरा पाेेस्‍टर अभी हाल ही में अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकांउट पर रिलीज किया है। इस फिल्‍म में अजय देवगन के साथ जो अभिनेत्री काम कर रही है उसी का नाम है ऐलिना कोर।

erika kaar

शिवाय का तीसरा पोस्‍टर चर्चा का विषय बना हुअा है इस तीसरे पोस्‍टर में इस फिल्‍म की अभिनेत्री ऐलिका कार को दिखाया गया है। ऐलिका कार शिवाय से हिन्‍दी फिल्‍मों में अपना पर्दापण करने वाली है। वो शिवाय के इस पोस्‍टर में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैंं।

[/nextpage]

[nextpage title=”[nextpage title=”जानिये कौन हैंं फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में दिखने वाली ‘ऐलिका कार'” ]”

आपको बताते चले कि ऐलिका कार पोलैंड की अभिनेत्री है। इस मूवी से दिलीप कुमार और सायरा बानो की रिश्ते की पोती सायशा सैगल भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इससे पहले मूवी के जो दो पोस्टर लॉन्च हुऐ थे। उनमें से एक में अजय रस्सी पर लटके नजर आ रहे थे। मोशन पोस्टर में अजय की बॉडी पर शिव का टैटू बना नजर आ रहा था

अजय इस मूवी में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे। अजय इस मूवी के निर्माता भी हैं। अजय के निर्देशन में बनने वाली यह दूसरी मूवी होगी। इससे पहले अजय नें 2008 में ‘यू मी और हम’ का निर्देशन किया था। यह मूवी इस साल दिवाली के करीब रिलीज होने वाली है।
इसे भी देखे- तस्वीरें: बॉलीवुड के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया नाम
[/nextpage]

Related posts

Be crazy like Janhvi and Ishaan: ‘Zingaat’ song releasing today!!

Yogita
7 years ago

Arjun Kapoor To Replace Salman Khan !!!

AmritaRai344
8 years ago

खुलेआम ‘भोली पंजाबन’ ने किया ड्रिंक को प्रमोट

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version