Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

पूल में नहाते हुए स्पॉट हुई थी यामी, अब कराया हॉट फोटोशूट

actress yami gautam hot photoshoot

actress yami gautam hot photoshoot

अपनी खूबसूरती से हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्रियों की नींदे उड़ाने वाली ये फेमस एक्ट्रेस इन अपने एक हॉट वीडियो की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुवात करने वाली और बॉलीवुड में अपनी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी के दिलों को जीतने वाली 29 साल की यामी गौतम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट गए थे और अब इन तस्वीरों की वजह से ये तेजी से ट्रोल हो रही हैं.

पूल में नहाती हुई स्पॉट हुई थी यामी:

आपको बता दें कि अभी हाल ही में यामी की पूल में योग करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. वहीँ अब इनका ये वीडियो भी सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यामी जिसमें एक स्विमिंग पूल में योग करते हुए नजर आ रही हैं.पानी में यामी को इस अंदाज में योग करते हुए देख उनके चाहने वाले उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

यामी का ये कातिलाना अंदाज मदहोश कर देने वाला है. बता दें कि यामी सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल अकाउंट पर हमेशा शेयर करती रहती हैं. तस्वीरों के साथ साथ यामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में यामी एक लड़की उनको ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रही हैं.

मैगजीन के कवर पेज में  हॉट अवतार में आईं नजर: 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम एक मैगजीन के कवर पेज पर काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं.  कवर पर वह लेस-ब्रैलेट के साथ नीला जैकेट पहने हुए हैं. तस्वीरें फोटोग्राफर प्रसाद नाइक ने खींची हैं. यामी गौतम ने ये फोटोशूट मैक्सिम मैग्‍जीन के ल‍िए कराया है.

इस हॉट मैगजीन फोटोशूट में वह लैस-ब्रैलेट के साथ नीला जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत तस्वीर में यामी की लैस-ब्रैलेट को अलिया अल रुफिया द्वारा स्टाइल किया गया, और वह नीला कोट मार्क्‍स एंड स्पेन्सर की कलाकारी का नमूना था. इसके अलावा नम्रता सोनी द्वारा किए गए परफेक्ट मेकअप ने यामी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

यामी के ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर किया गया जिसमें कैप्शन है, ‘She dreams more often than she sleeps’यामी की लेस-ब्रैलेट को अलिया अल रुफिया ने स्टाइल किया है.

आपको बता दें क‍ि टॉयलेट एक प्रेमकथा के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह के न‍िर्देशन में बन रही फ‍िल्‍म बत्ती गुल मीटर चालू में अभ‍िनेत्री यामी गौतम को मौका द‍िया गया है. यामी अभि‍नेता शाह‍िद कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें,  खुलासा: कहीं आपके घर में भी INTEX की नकली टीवी तो नहीं ?

Related posts

Taapsee Pannu opened about her role of businesswoman in Badla;

Neetu Yadav
7 years ago

Nawazuddin Siddiqui To Play ‘Cricket Coach’ In Ranveer Singh Starrer ’83’

Sangeeta
7 years ago

अब ‘बनारसी बाबू’ का ‘दुलारा’ भी फिल्मों में ‘जोरू का गुलाम’ बनकर ‘किक’ मारने को तैयार

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version