Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

9 साल तक मेहनत करने के बाद ‘खिलाडी’ के बेटे को मिली यह सफलता

भारतीय सिनेमा में खिलाड़ी के नाम से मशहूर हुए एक्‍शन हीरो अक्षय कुमार के बेटे ने भी अपने बाप के नक्‍शे कदम पर चलते हुए 9 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद  कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ‘फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट’ हासिल कर ली है। अक्षय कुमार अपने बेटे आरव की सफलता पर बेहद गदगद नजर आ रहे हैं। उन्‍होने अपने बेटे की कुछ पिक्‍स सोशल मीडिया पर भी शेयर की है जिसमें आरव नीले रंग की वर्दी में काले रंग की बेल्‍ट पहने हुए नजर आ रहे है।बताते चले कि आरव ने चार साल की उम्र में ही अपने पिता को देखकर कराटो का अभ्यास करना शुरू कर दिया था और नौ साल की मेहनत के बाद उसे कुडो ओकिनावा औरगुजो रयू कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट मिली है।अक्षय कुमार ने अपने बेटे की इस सफलता पर कहा है कि उन्‍हे जो खुशी मिल रही है उसे वो शब्‍दों में बयान नही कर सकते, ये खुशी इन सबसे ऊपर है। अक्षय ने अपनी बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अपने बेटे के ऊपर गर्व है कि उसने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया। अपने बेटे को अपनी तरह बनते हुए देखना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव है।

Related posts

Bollywood News
4 years ago

Sagarika Ghatge at women’s football league in khar

Shivani Awasthi
7 years ago

दिल्ली में विराट-अनुष्का का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आज

Shashank Saini
8 years ago
Exit mobile version