Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

प्रियंका चोपड़ा हुई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज!

अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को ‘क्वांटिको’ के सेट पर चोट लग गयी थी जिसके कारण इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब खबरे है कि प्रियंका ठीक हो गयी है जिसके बाद इन्हें अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस शो में प्रियंका ने ज्यादातर स्टंट्स खुद किये है जिसके कारण थोड़ी चोट आ गयी थी. प्रियंका की आने वाली फिल्म ‘बेवाच’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. प्रियंका ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.

फिल्म के सेक्सी लुक में प्रियंका :

  • बेवाच एक अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसके निदेशक सेठ गोर्डन है.
  • यह फिल्म एक टेलीविज़न के एक शो पर आधारित है.
  • इस फिल्म के लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन, जॅक अफ्रॉन जैसे कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स है.
  • यह फिल्म प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म है.फिल्म के ट्रेलर में प्रियंका का सेक्सी लुक दर्शको को देखने को मिला.
  • इस फिल्म में प्रियंका एक नेगेटिव भूमिका निभा रही है.
  • आपको बता दे कि इन्होंने अमेरिका के एक टीवी शो में भी काम किया है.
  • यह फिल्म मई 2017 के अन्त तक सिनेमा घरो में आएगी.
  • फिल्म के डायलॉग डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखा  है.
  • फिल्म का शानदार ट्रेलर देख कर लग रहा फिल्म देखने लायक होगी.
  • प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी सफलता की बुलंदियों को छूने को तैयार है.

Related posts

Ananya Pandey meets with an accident on the sets of SOTY2

Yogita
7 years ago

Pics :Stars at Music launch of film “Bhikari”

Minni Dixit
8 years ago

Sonam Kapoor’s review on Dhadak- Jhanvi and Ishaan moved her beyond words

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version