Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘अजहर’ को इस भारतीय लेखक ने बताया नकारात्मक ‘बायोपिक’ फिल्म

अभिनेता इमरान हाशमी की नयी फिल्‍म अजहर 13 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पूर्व भारतीय कप्‍तान अजहर की जिन्‍दगी पर बनी इस फिल्‍म की आजकल बेहद चर्चा हो रही है। हालांकि इससे पहले भी कई बायोपिक फिल्‍मे बन चुकी है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी विवादित क्रिकेटर की जिन्‍दगी को केन्‍द्र में रखकर कोई फिल्‍म बनाई गई हो। फिल्‍म के किरदारों को देखकर मशहूर लेखक चेतन भगत ने कहा है कि भारत में बायोपिक के मुख्य किरदार की सराहना की जाती है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी ‘अजहर’ भारत की पहली नकारात्मक बायोपिक जैसी लगती है।azhar movie यह बात आपको मालूम होनी चाहिए कि चेतन भगत देश के पहले ऐसे लेखक है जिनकी कलम से लिखी गई लगभग सभी कहानियों पर फिल्‍में बन चुकी है। उन्‍होंने नयी फिल्‍म अजहर को लेकर अपने यह विचार मंगलवार को अपने ट्विटर एकाउंड पर लिखेे। उन्‍होंने इस फिल्‍म की तारीफ करते हुए लिखा कि वो इस फिल्‍म की रिलीज काा बेसबरी से इन्‍तजार कर रहे हैं।बताते चले कि फिल्म ‘अजहर’ में इमरान हाशमी क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा टोनी डिसूजा के द्वारा निर्देशित होने वाली इस फिल्‍म में प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related posts

Aamir Khan accepts Katrina Kaif A better dancer, rejoices as Thugs of Hindostan recently got cleared by the Censor Board

UPORG Desk
7 years ago

भोजपुरी फिल्म ‘रूद्र’ की शूटिंग 16 जनवरी से शुरू होगी!

Nikki Jaiswal
9 years ago

तस्वीरें देखें: टीवी की मशहूर अभिनेत्रियां कैसे मना रही क्रिसमस!

Nikki Jaiswal
9 years ago
Exit mobile version