Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया एक खुला ख़त

‘दंगल’ में गीता का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक ख़त को पोस्ट किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. 16 वर्षीया ज़ायरा वसीम ने कश्मीर की युवा वर्ग से अपील की है कि वो उन्हें अपन प्रेरणास्रोत न माने और न ही उनके नक्शेकदम पर चले.

हाल ही में मुख्यमंत्री से मिल चुकीं हैं ज़ायरा-

  • हाल ही में कश्मीर की रहने वाली ज़ायरा कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाकात की.
  • इस मुलाक़ात के दौरान ज़ायरा ने बेटियों को पढ़ने और महिला सुरक्षा पर चर्चा की.
  • मुफ़्ती से हुई इस मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया पर ज़ायरा को जमकर ट्रोल किया गया.
  • इसके बाद उन्होंने एक ख़त अपने सोशल मीडिया पर ड़ाला.
  • इसमें उन्होंने लिखा कि मुझे एक रोल मॉडल माना जा रहा है.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं यह साफ़-साफ़ बता देना चाहती हुई कि वो किसी की प्रेरणास्रोत नहीं है.’
  • इसके अलावा उन्होंने लिखा कि वो नहीं चाहती की उन्हें कोई फॉलो करें.’
  • इस ख़त को पोस्ट करने के थोड़ी देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था.
  • इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया.
  • जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मेरी पिछली पोस्ट के बारे में, मैं नहीं जानती कि यह इतना बडा़ मुद्दा क्यों बन गया.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं किसी की भावनाओं को आहत न करूं, और अचानक यह मुद्दा नेशनल न्यूज़ बन गया.’

wasim (1)

यह भी पढ़ें: 17 मार्च को रिलीज़ होगी आलिया की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’!

यह भी पढ़ें: कश्मीर बोर्ड परीक्षा: दंगल की ‘गीता’ ने हासिल किये 92 फीसदी अंक!

Related posts

PHOTOS: एक्ट्रेस का ‘ऑनलाइन भाभी’ का टूटा सपना

Praveen Singh
8 years ago

Why Tulsi And Ganga Jal is Placed In the mouth of Dead Body?

Desk
5 years ago

Vishal Bhardwaj on Irrfan Khan : I keep talking to him, He is recovering!

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version