Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

दुनिया से पहले, आप खुद को अपनाये और अपनी इज्जत करे – फैजान खान

एक्टर फैजान खान जो अपनी आगामी फिल्म “पेंडिंग लव” को लेकर काफी एक्साइटड हैं, बताते हैं फिल्म में बाई-सेक्सुअल (समलेंगिक) का  किरदार निभाते हुए उन्होंने एक चीज अच्छे से सीखी की सबसे पहले आपको अपने आप को अपनाना होगा इससे पहले की दुनिया आपको अपना सके.

मंगलवार को फैज़ान खान अपनी फिल्म “पेंडिंग लव” का प्रमोशन करते नजर आये और वही उन्होंने मीडिया से बातचित के दोरान यह बात कही.

अपने किरदार से जुड़े सवालो के जवाब देते हुए, फैजान बोले, “मैं फिल्म में एक बाई-सेक्सुअल (समलेंगिक) किरदार निभा रहा हूँ. इस किरदार को निभाना आसान नहीं था. मुझे यह समझना पड़ा की यह किरदार कैसे फील करता हैं और इसके साथ क्या हो रहा हैं. समाज में ऐसे लोगो को अपनाया नहीं जाता हैं, क्योंकि ये थोड़े अलग हैं.

लेकिन मुझे लगता हैं की सबसे जरूरी चीज हैं, इससे पहले की समाज या दुनिया आपको अपनाये, आप खुद को अपना ले और अपनी इज्जत करे. यह एक लव स्टोरी हैं, मेरे किरदार के जीवन में लड़का हैं और एक लड़की हैं, दोनों ही मुझे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मुझे दोनों में से एक को चुनना हैं”

फिल्म में तीन कहानियो को दर्शाया गया हैं, दो कहानियां प्यार की तलाश और बिना किसी बंदिशों के उसे पाने की हैं, वही एक कहानी ड्रग एडिक्शन पर केन्द्रित हैं.”

समलेंगिक किरदार निभाने का फैसला क्यों किया, इसके बारे में बात करते हुए फैजान खान बोले, “इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी एक्साइटड था. जब मैंने स्क्रिप्ट को पढ़ा, तो मैं सीधे फिल्म के डायरेक्टर शाहिद के पास गया और बोला मुझे यह बाई-सेक्सुअल किरदार करना हैं. मुझे लगा इस किरदार को निभाने से मुझे अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा. मैंने इस रोल को अपना बेस्ट दिया हैं, अब बस फिल्म के रिलीज़ होने और ऑडियंस के रिएक्शन का इन्तेजार हैं”

शाहिद काज़मी ने पेंडिंग लव को लिखा और डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म को मुंबई और कश्मीर में शूट किया गया हैं. फिल्म में राखी सावंत, शोइब निकष शाह, परी चौधरी, तारिक इम्त्याज़, शाहिद काज़मी, अजमत ख्वाजा  और फैजान खान मुख्य भूमिकाओ में हैं.

इस फिल्म को सुरजीत चौधरी प्रोडक्शनस ने प्रोड्यस किया

Related posts

Bhool Bhulaiyaa 2 Starring Kartik Aaryan And Kiara Advani Gets A Release Date.

Desk
4 years ago

“It was Raju’s idea to cast Ranbir, I was not happy at all.’- Vidhu Vinod Chopra

Yogita
7 years ago

Description of Kangana Ranaut’s character in Ashwiny Iyer Tiwari’s next

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version