- बरेली के राजेंद्रनगर नगर निवासी ब्रह्म वर्मा की कस्बा ललौरीखेड़ा में विष्णु ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है।
- मंगलवार शाम को छह बजे उन्होंने दुकान बंद की थी लेकिन, रात में किसी वक्त चोरों ने सेंध लगा दी।
- पहले दुकान के चैनल का ताला तोड़ा, फिर शटर हटाकर अंदर दाखिल हो गए।
- छह वर्ष पूर्व भी दुकान में हो चुकी चोरी चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी भी तोड़ दी और 44 हजार रुपये नकद, छत्तीस तोला सोने के जेवरात, ग्यारह किलो चांदी समेत 17 लाख रुपये का माल साफ कर दिया।
- सुबह पड़ोसी दुकानदार ने ब्रह्म वर्मा को खबर की।
- सूचना पर इंस्पेक्टर जहानाबाद कृष्णपाल सिंह फोर्स संग मौके पर पहुंचे।
- पीड़ित के मुताबिक छह वर्ष पूर्व भी उसकी दुकान में नकब लगाकर चोरी कर ली गई थी।
- आज तक वर्क आउट नहीं किया गया।
- घटना होने के तत्काल बाद पुलिस ने चक्कर भी लगाए, लेकिन समय बीतने के बाद पुलिस ने घटना में क्या किया उसको जानकारी नहीं है।
- वहीं ललौरीखेड़ा चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी होने के बाद से एसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
बरेली के सर्राफ की दुकान से 17 लाख के जेवर चोरी
