Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें

राजनीतिक दलों का ‘वोट बैंक’ को रिझाने का नया ‘शिगूफा’!

यूपी चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों का वोट बैंक को रिझाने का नया प्लान सामने आ गया है. यूपी में अब राजनीतिक दल वोट बैंक को रिझाने में जुट गए हैं. नित नए हथकंडे अपनाते हुए वोटरों को रिझाने के लिए खास प्लान बनाये जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद जातीय समीकरण और धार्मिक समीकरण बनाये-बिगाड़े जा रहे हैं.

बीजेपी का प्लान:

बीजेपी यूपी चुनाव में हालाँकि अभी तक अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर सकी है लेकिन पश्चिमी यूपी में जो चीजें देखने को मिल रही हैं वो बीजेपी की रणनीति की तरफ इशारा करती हैं. संगीत सोम की सीडी इसका ताजा उदाहरण है. ध्रुवीकरण की राजनीति करने का बीजेपी पर पहले भी आरोप लगता रहा है. संगीत सोम ने इन आरोपों में जान फूंकने का काम किया है. क्षेत्र में समुदाय विशेष को मुज़फ्फरनगर दंगों के लिए दोषी ठहराने से लेकर कैराना में पलायन के मुद्दे पर अब राजीनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं. नरेंद्र मोदी जहाँ ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करते हैं वहीँ पार्टी के नेता और विधायक अब पूरी तरह ध्रुवीकरण का खेल खेलते नजर आ रहे हैं.

बसपा का मौलानाओं से प्रचार कराने का तरीका:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव की घोषणा के बाद ही अपनी प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मुस्लिमों से सीधी अपील की थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के मुस्लिम बसपा के साथ आयें और भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करें. खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने वाली मायावती ने मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को जिम्मा सौंपा है. बसपा ने 22 मौलानाओं को प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया है. 18 प्रतिशत मुस्लिमों पर बसपा की नजर है. हालाँकि सपा के साथ मुस्लिमों को जाने से रोकने के लिए बसपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन मायावती पूरी शिद्दत से मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई हैं.

कांग्रेस-सपा का गठबंधन फ़ॉर्मूला:

यूपी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और सपा का साथ आना इस सियासी संग्राम में काफी अहम हो सकता है. मुस्लिमों का साथ कांग्रेस और सपा दोनों को हमेशा से मिलता रहा है. इस ‘खास’ समीकरण के कारण ही कांग्रेस-सपा का गठबंधन यूपी चुनाव में निर्णायक सबित हो सकता है. सपा को मुस्लिमों का साथ पिछले विधानसभा चुनाव में भी मिला था और सपा इस चुनाव में भी ऐसी ही उम्मीद कर रही है. मुस्लिमों का सपा के साथ जाना कांग्रेस के लिए एक झटका जरुर था लेकिन गठबंधन के बाद सूरतेहाल अलग हो सकते हैं. ऐसे में यूपी की सियायत में इस नए गठबन्धन का कद बढ़ना मुस्लिमों पर काफी हद तक निर्भर करता है.कुल मिलाकर ये कहें तो अब राजनीतिक दल खुलकर अपनी चाल को अंजाम दे रहे हैं और वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं. मुस्लिम किधर जायेंगे ये उनका फैसला होगा लेकिन मुस्लिमों को रिझाने और उनके वोट को बाँटने के नए-नए पैंतरे उनकी मुश्किलें थोड़ी बहुत जरुर बढ़ा रहे हैं.

Related posts

बरेली: बीजेपी कार्यकर्ता का चालान काटना पुलिस को पड़ा महंगा

Short News
7 years ago

आज का पंचांग और राशिफल

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version