मेट्रो में सफर करने की चाहत रखने वालों के लिए ये बेहतर खबर है हो सकती है। ख़बरों के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो को सभी जरुरी एनओसी मिल चुकी हैं। मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) कमर्शियल रन के लिए तैयार हो रहा है। लखनऊ मेट्रो का कमर्शियल रन (Independence Day) स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त या इससे पहले शुरू हो सकता है।
बिलिंग केन्द्र के आपरेटरों की हड़ताल से हाहाकार!
- बताया जा रहा है कि अभी तक एनओसी ना मिलने के कारण फेज एक में 8.5 किलोमीटर की दूरी के बीच मेट्रो शुरू की जायेगी।
- यह फेज करीब 4 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
- मेट्रो चलने की केवल औपचारिकता बाकी रह गई है।
- बाकी सारे ट्रॉयल किये जा रहे हैं, कुछ पूरे भी हो चुके हैं।
सीएम साहब! वर्दीधारी नहीं मानते आप का निर्देश!
क्लीयरेंस देने के लिए किया गया दस घंटे निरीक्षण
- गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ मेट्रो क्लीयरेंस देने के लिए पहले ही दिन रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने दस घंटे तक निरीक्षण किया था।
- वह करीब नौ घंटे तक डिपो में रहे थे।
वीडियो: करंट लगने से छात्र की मौत, रोड जाम कर प्रदर्शन!
- वह यहां बैक अप कंट्रोल सेंटर में मेट्रो संचालन को पूरी तरह समझा और संतुष्ट हुए।
- उस बिजली घर को देखा जिससे नार्थ साउथ कॉरीडोर में चलने वाली मेट्रो को बिजली मिलेगी।
- लखनऊ मेट्रो की चार सदस्यीय टीम ने कम्यूनिकेशन बेस ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (सीबीटीसी) के बारे में पूछाताछ की थी।
वीडियो: NIA की 12 सदस्यीय टीम पहुंची विधानसभा!
- सीएमआरएस सतीश कुमार पांडे व उनकी टीम को मेट्रो अफसरों ने समझाया कि भविष्य में मेट्रो बिना ड्राइवर के कैसे चलेगी।
- इसके अलावा वर्तमान में अगर मेट्रो ड्राइवर लेकर चलता है तो लखनऊ मेट्रो पर बैक अप कंट्रोल सेंटर कैसे नियंत्रण रख सकेगा।
देवरिया: पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या!
- उन्होंने इंस्पेक्शन बे में कैसे मेट्रो की असेंबलिंग, कर्मियों की संरक्षा को लेकर लखनऊ मेट्रो की सतर्कता आदि परखीं।
- उन्होंने (Independence Day) स्टेशन, यात्रियों व संचालन को लेकर हर चीज देखी थीं।
लखनऊ: मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.