सुहागनगरी फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों रहस्यमय हालत में अपहरण हुए कारोबारी संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta arrested) को पुलिस ने उसकी पत्नी सारिका गुप्ता सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि कारोबारी ने अपहरण का नाटक किया था।
हादसों का कारण बनी सड़क, मंत्री को लिखी चिट्ठी!
- इसमें उसकी ने सहयोग किया था।
- दोनों ने एक सडयंत्र के तहत पुलिस को गुमराह किया और झूठी सूचना दी कि अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सएप्प के जरिये 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।
- बता दें कि पिछले दिनों झूठे कारोबारी ने पानीपथ से घरवालों से संपर्क किया था।
- पुलिस ने उसे बरामद कर साख बचाने के लिए छोड़ दिया था लेकिन मंगलवार को कारोबारी की उसकी पत्नी सहित गिरफ़्तारी कर ली।
तहसील दिवस में बुजुर्ग हुआ बेहोश, तमाशा देखते रहे अधिकारी!
क्या है पूरा मामला?
- गौरतलब है कि फिरोजाबाद में बीसी का कारोबार चलाने वाले और सागर रत्ना, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल समेत कई नामचीन संस्थाओं के पार्टनर संजीव गुप्ता सोनी (45) पुत्र शांति स्वरूप गुप्ता निवासी आर्चिड ग्रीन राजा का ताल पिछले शनिवार 22 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे अपने सागर रत्ना होटल से घर के लिए निकले थे।
- थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी सारिका गुप्ता ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाया क्योंकि सागर रत्ना से उनके घर की दूरी मात्र दो किलोमीटर से भी कम है और चंद मिनटों में ही वे अपनी कार सेंटा फी से पहुंच जाते थे।
वीडियो: हत्या या आत्महत्या में उलझी मौत की गुत्थी!
- पत्नी के फोन मिलाने पर जब उनके सभी मोबाइल नम्बर स्विच आफ जाने लगा तो चिंता बढ़ गई।
- उन्होंने सागर रत्ना के कर्मचारियों से फिर पूछा कि संजीव गुप्ता कितने बजे निकले थे।
- करीब एक घंटे से ज्यादा समय में भी वे नहीं पहुंचे तो मामले से सारिका ने परिजनों और संजीव के दोस्तों को अवगत कराया।
सेतु निगम की परियोजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार!
- तत्काल मामला एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए उद्योगपति के अपहरण की आशंका को लेकर पुलिस की टीमें लगा दी हैं।
- वहीं परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस व्यापारी की तलाश में लगी थी।
- संजीव के अचानक गायब होने से उद्योगपतियों से लेकर व्यापारियों और उनके जानने वालों में हड़कंप मच गया है।
- किडनैपर्स ने (Sanjeev Gupta arrested) व्हाट्सएप्प के जरिये 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
लखनऊ में बनेगा यूपी का पहला मदर मिल्क बैंक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.